Vastu Tips for Broom: वास्तु शास्त्र हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके प्राचीन विज्ञान का उपयोग कर लोग जीवन से नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता लाते हैं, लेकिन साधारण सी दिखने वाली झाड़ू की बात करें तो हिंदू धर्म में इसका मां लक्ष्मी से गहरा संबंध है, इसे लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जहां साफ-सफाई होती है और नियमित सफाई होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. आज इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि कब खरीदें झाड़ू
शुभ और अशुभ दिन
शनिवार और मंगलवार ऐसे दिन हैं, जिन्हें खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इन दिनों झाड़ू खरीदने से आर्थिक तंगी आती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिससे समृद्धि कम होती है.
also read: Weight Loss Tips: अदरक का छोटा सा टुकड़ा वजन कम करने में करेगा मदद, जानें कैसे
ग्रहों का प्रभाव
ये खास दिन शनि और मंगल से जुड़े हैं, जो कर्म और संघर्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रह हैं. इन दिनों झाड़ू खरीदने से बचना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि इन ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.
पुरानी झाड़ू का निपटान
अगर झाड़ू पुरानी या घिस गई हो तो उसे निपटाने का शुभ दिन आने तक घर के अंदर ही छिपाकर रखना चाहिए. इसे बाहर निकालते समय यह जरूरी है कि इसे कोई देखे नहीं, क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
झाड़ू के ये नुस्खे कर देगी मालामाल
- घर की सफाई के लिए अगर आप नई झाड़ू खरीदते हैं तो पुरानी झाड़ू को तुरंत न फेंके. ऐसा करने से अशुभता आती है. पुरानी झाड़ू को हमेशा होलिका दहन, अमावस्या या शनिवार के दिन ही फेंकना चाहिए. इसके अलावा आप ग्रहण खत्म होने के बाद भी पुरानी झाड़ू को फेंक सकते हैं.
- पुरानी झाड़ू को कभी भी एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार को नहीं फेंकना चाहिए. क्योंकि ये दिन देवी लक्ष्मी की पूजा से जुड़े होते हैं. इन दिनों झाड़ू फेंकने से देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर में दरिद्रता का वास हो सकता है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में झाड़ू दिखाई दे तो इसे अशुभ माना जाता है. ये आर्थिक नुकसान के संकेत हैं.
- झाड़ू के टोटके बीमारी को दूर भगाने में भी मददगार साबित होते हैं.अगर किसी बीमार व्यक्ति की बीमारी लंबे समय से ठीक नहीं हो रही है तो गुरुवार की सुबह घर में झाड़ू लगाने के बाद गंगाजल छिड़कें. इससे रोगी के स्वास्थ्य में लाभ होने लगता है.
- गुरुवार के दिन अपने घर से सोने से बनी एक छोटी सी झाड़ू लेकर आएं और उसे पूजा स्थल पर रखने के बाद अपनी तिजोरी में रख दें. इससे आपकी तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास होगा.
- नई झाड़ू का इस्तेमाल करने के लिए शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. इसलिए जब भी झाड़ू खरीदें तो उसका इस्तेमाल शनिवार से ही शुरू करें. इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और सुख-समृद्धि का वास होता है.