Vastu Tips: लौंग और नमक से होगा हर समस्या का समाधान! बस करें ये उपाय

Vastu Tips: नौकरी में पदोन्नति पाने के लिए आप नमक से जुड़ा यह उपाय कर सकते हैं. इसके लिए नमक को हाथ में लेकर अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और फिर घर के बाहर फेंक दें.

By Bimla Kumari | July 7, 2024 5:17 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि नमक का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही बुरी नजर और आर्थिक तंगी से बचाने के लिए किया जाता रहा है. नमक न सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है बल्कि राहु और केतु के बुरे प्रभावों को भी खत्म करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए? नमक न सिर्फ आपके आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है बल्कि अशुभ ग्रहों के प्रभाव को भी कम करता है. आइए इस लेख के जरिए नमक और लौंग से जुड़े उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं-

नमक और लौंग

अगर आपके घर में लगातार कलह-कलेश हो रहा है तो एक कांच की बोतल में नमक रखें और उसमें 4-5 लौंग डाल दें. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होने लगती है और आपके घर में सुख-शांति का वास होने लगता है. याद रखें कि नमक को कांच की बोतल में ही रखें, स्टील या लोहे की बोतल में नहीं.

नमक और लाल बत्ती

इसके लिए एक गिलास में नमक और पानी मिलाएं. इसके बाद इस गिलास को उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें और फिर यहां एक लाल बल्ब जला दें. पानी सूख जाने के बाद इसमें फिर से पानी भरकर अलग रख दें. ऐसा नियमित एक महीने तक करने से आपको आर्थिक लाभ मिलता है और इसके साथ ही आपका फंसा हुआ पैसा भी वापस मिलता है.

also tips: Skin Care Tips: त्वचा के लिए रामबाण से कम नहीं है आलू, ऐसे करें…

गिलास और नमक

आपको बता दें कि कांच को राहु का कारक माना जाता है, इसके लिए आप कांच के कटोरे में नमक भरकर उत्तर-पूर्व कोने में रख दें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और अपने घर से घरेलू क्लेशों को दूर करने के लिए आप इस कटोरे को घर की पश्चिम-दक्षिण दिशा में भी रख सकते हैं.

पदोन्नति के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि नौकरी में पदोन्नति पाने के लिए आप नमक से जुड़ा यह उपाय कर सकते हैं. इसके लिए नमक को हाथ में लेकर अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और फिर घर के बाहर फेंक दें. ऐसा करने से पदोन्नति के योग बनने लगते हैं और आपको व्यापार में भी लाभ मिलने लगता है. बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इस उपाय को लगातार 7 दिनों तक करें.

also tips: Benefits of Hot Water: रोजाना पिएं गर्म पानी, मिलेगा का गजब…

धन प्रवाह के लिए

अगर आपके पास धन तो है लेकिन घर में टिक नहीं रहा है तो आपको शनिवार और मंगलवार को अपने घर में नमक का पानी डालना चाहिए. लेकिन अगर समस्या गंभीर है तो आप रोजाना नमक के पानी में एक पोछा लगा सकते हैं. ऐसा करने से घर में देवी लक्ष्मी का प्रवेश होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

Next Article

Exit mobile version