Vastu Tips: भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान

Vastu Tips: वास्तु के नियमों के अनुसार ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें कभी भी किसी को तोहफे में नहीं देना चाहिए वरना रिश्तों में अनबन होती है.

By Pushpanjali | March 4, 2024 9:09 AM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जो हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है, वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान न रखा जाए तो हमें जीवन में कई तरह की हानियों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु के नियमों के अनुसार ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें कभी भी किसी को तोहफे में नहीं देना चाहिए वरना रिश्तों में अनबन होती है. ऐसे में जानिए बाबा बिमलेश (वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ) से कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आप को भूलकर भी किसी को नहीं देनी चाहिए.

काले कपड़े

Vastu tips: भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान 6

वास्तु शास्त्र के अनुसार, काले कपड़ों का संबंध शनि और राहु से होता है. इसलिए किसी को भी काले कपड़े गिफ्ट में देना गलत साबित हो सकता है.

Anant-Radhika Pre Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अनंत अंबानी ने जामनगर को क्यों चुना? जानें: Vastu Tips: भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान

जूते चप्पल

Vastu tips: भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान 7

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर आप किसी को भी जूते या चप्पल गिफ्ट करते हैं तो वह इंसान जल्द ही आप के जीवन से दूर हो जाता है.

घड़ी

Vastu tips: भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान 8

कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को घड़ी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए, इससे उनके जीवन में प्रगति रुक जाती है.

परफ्यूम

Vastu tips: भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान 9

ऐसा माना जाता है कि परफ्यूम में अल्कोहल मौजूद होता है जिसका संबंध राहु से होता है, इसलिए परफ्यूम कभी भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए.

लेदर की चीजें

Vastu tips: भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान 10

लेदर की चीजों के गिफ्ट के तौर पर देना बेहद ही अशुभ होता है क्योंकि वो जानवरों के चमड़े से बने होते हैं और उनमें निगेटिव एनर्जी मौजूद होती है, इसलिए भूलकर भी किसी को कभी लेदर की बनी चीजें तोहफे में न दें.

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: संस्कारों में अव्वल है अंबानी परिवार की होने वाली बहू: Vastu Tips: भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान

Next Article

Exit mobile version