Vastu Tips: अमीर लोग बाथरूम में कभी नहीं रखते ये चीजें, इसलिए आती है सुख-समृद्धि

Vastu Tips: माना जाता है कि बाथरूम से नकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है. इसके लिए भूलकर भी बाथरूम में ये चीजें न रखें. ये वास्तु दोष का कारण बनती हैं. आइए जानते हैं-

By Bimla Kumari | September 16, 2024 5:07 PM

Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. वास्तु नियमों का पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वहीं, कई बार लापरवाही बरतने पर घर की खुशियां गायब हो जाती हैं. व्यक्ति हर समय चिंता में डूबा रहता है. मुसीबतें छोड़ने का नाम नहीं लेती हैं. इसलिए ज्योतिष शास्त्र वास्तु नियमों का पालन करने की सलाह देता है. घर में बाथरूम के लिए भी वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी है. माना जाता है कि बाथरूम से नकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है. इसके लिए भूलकर भी बाथरूम में ये चीजें न रखें. ये वास्तु दोष का कारण बनती हैं. आइए जानते हैं-

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार बाथरूम में गीले कपड़े नहीं छोड़ने चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है. साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. इसके लिए बाथरूम में कभी भी गीले कपड़े पड़े न छोड़ें.

also read: Eyeliner Tips: आंखों को खूबसूरत बनाएगी ये लाइनर हैक्स, आप भी…

बाथरूम में टूटी चप्पल रखने से वास्तु दोष लगता है. ज्योतिषियों के अनुसार बाथरूम में टूटी चप्पल रखने से कुंडली में शनि की स्थिति खराब होती है. इसकी वजह से व्यक्ति को बुरे वक्त से गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में कभी भी प्लास्टिक का टूटा हुआ सामान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर बाल्टी या मग टूटा हुआ है तो उसे तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए.

also read: Stretch Marks Remove: प्रेगनेंसी के बाद कैसे हटाएं स्ट्रेच मार्क्स, इन…

अक्सर महिलाएं नहाने के बाद टूटे हुए बाल बाथरूम में ही छोड़ देती हैं. ऐसा बिल्कुल न करें। वास्तु शास्त्र में ऐसा करना वर्जित है. बाथरूम में टूटे हुए बाल रखना वास्तु दोष माना जाता है. इससे व्यक्ति जीवन में अपनी इच्छा के अनुसार तरक्की नहीं कर पाता है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version