Vastu Tips: एक झटके में हो जाएंगे गरीब, भूलकर भी अपने किचन में न रखें ये चीजें

Vastu Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने किचन में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. ये सभी चीजें आपको गरीबी या फिर दरिद्रता की तरफ लेकर जाते हैं.

By Saurabh Poddar | December 9, 2024 8:55 AM

Vastu Tips for Kitchen: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है जब हम किसी भी कार्य को करने से पहले वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन करते हैं तो इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही सुखद और सकारात्मक हो सकते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो हमें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र में हमारे रसोईघर या फिर किचन का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. हमारे किचन को एक तरह से धन और तरक्की का भी प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है अगर आप एक बेहतर जिंदगी चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने किचन का ख्याल खासतौर पर रखना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने किचन में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. अगर आप इन चीजों को अपने किचन में रखते हैं तो यह आपकी दरिद्रता का भी कारण बन सकते हैं. चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कूड़ा-कचरा

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने किचन में कभी भी कूड़ा-कचरा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना काफी अशुभ होता है. जब आप अपने किचन में कचरा रखते हैं तो ऐसे में यह निगेटिव एनर्जी को अपनी तरफ आकर्षित करता है जो धीरे-धीरे पूरे घर पर फैल जाता है. कई बार इसके कारण सेहत संबंधी समस्याएं होती है और धन की भी हानि होने लगती है. कोशिश करें कि आप अपने किचन को हमेशा साफ रखें.

Dustbin

Also Read: Vastu Tips: खुशहाली और तरक्की से भरा होगा नया साल, वास्तु शास्त्र में बताए गए इन नियमों का रखें ख्याल

Also Read: Vastu Tips: आज ही घर से बाहर निकालें ऐसी तस्वीरें, अगर रखा तो हो जाएंगे बर्बाद

जूठा खाना

वास्तु शास्त्र में किचन में आपको कभी भी बासी या फिर जूठा भोजन नहीं रखना चाहिए. किचन में जूठा या फिर बासी भोकन रखने से पूरे घर पर निगेटिव एनर्जी फैल जाती है. कई बार आपको इसकी वजह से वास्तु दोष से भी गुजरना पड़ता है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके जीवन में वास्तु दोष या फिर दरिद्रता आए तो किचन में काफी लंबे समय तक आटा रखने से भी आपको बचना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो शनि देव और राहु के गलत प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है.

half eaten foods

शार्प चीजें

आपको अपने किचन में कभी भी नुकीली चीजें जैसे कि कैंची और चाकू को नहीं रखना चाहिए. अगर आप इन्हें रख रहे हैं तो हमेशा ढककर रखने की कोशिश करें. इन्हें खुला रखने पर पूरे घर पर निगेटिव एनर्जी फैल सकती है. जब आप इन्हें अपने किचन में रखते हैं तो बेवजह के खर्चे बढ़ सकते हैं.

Kitchen knives

टूटे ग्लास और प्लेट

आपको अपने किचन में कभी भी टूटे हुए बर्तनों को नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को रखना काफी अशुभ माना जाता है. इन चीजों को भी किचन में रखने से निगेटिविटी काफी बढ़ जाती है. इन चीजों को किचन में जब आप रखते हैं तो ऐसे में आपको पैसों से जुड़ी समस्या के साथ हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

Broken glass cup

Also Read: Vastu Tips: कहीं आपके घर पर भी तो नहीं लगा है वास्तु दोष? इन संकेतों से लगाएं पता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version