Loading election data...

Vastu Tips: भूलकर भी पूजा घर में न रखें ये चीजें, बढ़ जाएंगी मुश्किलें

Vastu Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको अपने पूजा घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. अगर आपने इन चीजों को अपने पूजा घर में रखा है तो आपको तुरंत इन चीजों को वहां से निकाल देना चाहिए.

By Saurabh Poddar | April 25, 2024 11:12 AM
an image

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफ ज्यादा होता है. कहा जाता है अगर चीजें वास्तु के हिसाब से की जाए तो घर और जीवन में सुख-समृद्धि बनी हुई रहती है. वहीं, जब चीजें वास्तु से खिलाफ की जाए तो उसका काफी नकारात्मक असर हमारे जीवन पर पड़ता है. बता दें वास्तु शास्त्र में घर के हर कमरे के लिए अलग-अलग नियम बताये गए हैं. इन्हीं में से एक कमरा होता है पूजा घर. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि आखिर आपको अपने पूजा घर में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए और अगर आपने इन चीजों को पूजा घर में रखा है तो उन्हें तुरंत ही वहां से हटा देना चाहिए.

धार्मिक पुस्तकें

हम सभी अपने पूजा घर में धार्मिक पुस्तकें रखते हैं. लेकिन, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर या फिर पूजा घर में फ़टी और पुरानी धार्मिक पुस्तकें या फिर ग्रन्थ नहीं रखनी चाहिए. अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो घर में नेगेटिविटी बढ़ सकती है.

Also Read: Vastu Tips: धन-धान्य से भरा रहेगा जीवन, घर से बाहर निकाल दें ये चीजें

पूर्वजों की तस्वीरें

अपने पूजा घर में भूलकर भी पूर्वजों की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करना गलत होता है क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे भगवान का अनादर होता है. शास्त्रों के अनुसार दक्षिण दिशा को पूर्वजों का दिशा बताया गया है.

सूखे हुए फूल

पूजा करने के दौरान हम भगवान को फूल चढ़ाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पूजा के बाद उस जगह से सूखे हुए फूलों को हटा देना चाहिए. अगर आप सूखे हुए फूलों को पूजा घर में रखते हैं तो ऐसे में आपके जीवन में उदासीनता बढ़ सकती है. पूजा करने के बाद फूलों को थोड़ी देर बाद ही वहां से हटा दें.

Also Read: Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें ये तीन चीजें, एक झटके में हो जाएंगे कंगाल

Exit mobile version