Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष

वास्तु शास्त्र वास्तुकला और निर्माण का विज्ञान है. वास्तु के अनुसार डिजाइन या सजाए गए कोई भी घर में खुशी, स्वास्थ्य, धन और भाग्य का वास होता है.

By Shradha Chhetry | November 15, 2023 12:57 PM
undefined
Vastu tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष 9

वास्तु शास्त्र वास्तुकला और निर्माण का विज्ञान है. वास्तु के अनुसार डिजाइन या सजाए गए कोई भी घर में खुशी, स्वास्थ्य, धन और भाग्य का वास होता है. ऐसा देखा गया है कि कड़ी मेहनत के बावजूद लोगों को धन, समृद्धि और खुशी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Vastu tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष 10

ऐसा वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-सौभाग्य हमेशा बना रहे तो आपको घर से जुड़े इन वास्तु नियम की कभी भूलकर भी अनदेखी नहीं करनी चाहिए.

Also Read: Health: खाना बनाते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलतियां, तो हो जाइए सावधान, वरना स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर
Vastu tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष 11

क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर के अंदर हर चीज को रखने के लिए एक दिशा और एक स्थान निर्धारित होता है और गलत दिशा या गलत स्थान पर रखने पर आपको उसके नकारात्मक फल प्राप्त हो सकते हैं. ऐसे में आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि घर के किस कोने में कौन सा सामान रखना सही होता है.

Vastu tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष 12
सोफा

सोफा हर घर के ड्रॉइंग रूम की शान में चार चांद लगाता है. वास्तु के अनुसार सोफे को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए. इस दिशा में सोफा को रखना सुख-समृद्धि और सामंजस्य को बढ़ाने वाला साबित होता है.

Also Read: शतरंज के खेल से अगर सीख लेंगे ये 6 सबक, तो बदल जाएगी जिंदगी
Vastu tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष 13
टीवी

वास्तु के अनुसार घर में टीवी को लगाने के लिए सबसे अच्छा स्थान घर का ड्राइंग रूम होता है. लेकिन टीवी को हमेशा पूर्व की दिशा की ओर लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार कभी भूलकर भी अपने घर के बेडरूम में टीवी न लगाएं.

Vastu tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष 14
चूल्हा रखने का स्थान

वास्तु के अनुसार घर के किचन में रखा चूल्हा न केवल आपके स्वास्थ्य पर बल्कि आपके सौभाग्य पर भी प्रभाव डालता है. चूल्हे को किचन में हमेशा सही दिशा में रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार किचन को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. वहीं चूल्हे को कुछ ऐसे रखना चाहिए कि खाना बनाते समय आपका मुंह पूर्व की ओर रहे.

Vastu tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष 15
फ्रिज

अगर आप घर में फ्रिज रखने के लिए सही जगह तलाश रहे हैं तो जान लें कि वास्तु के अनुसार इसके लिए दक्षिण-पश्चिम कोना सबसे अच्छा होता है. कभी भी फ्रिज को उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए इससे वास्तु दोष लगता है.

Vastu tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी, सोफा और फ्रिज, नहीं तो लगेगा वास्तु दोष 16
वाशिंग मशीन

अगर आप अपने घर में वाशिंग मशीन के लिए सही जगह धूंध रहे हैं तो वास्तु के अनुसार इसके लिए दक्षिण-पूर्व की दिशा सबसे सही है. माना जाता है कि इस दिशा में रखा बिजली का सामान खूब चलता है.

Also Read: सर्दियों में पसंद है हॉट चॉकलेट पीना, तो क्यों न घर पर ही बनाई जाए कैफे जैसी ‘Hot Chocolate’ जानें तरीका

Next Article

Exit mobile version