Loading election data...

Vastu Tips: रसोई में भूलकर भी न गिरने दें ये चीजें, माना जाता है अशुभ

Vastu tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी अपने रसोई में नहीं गिरने देना चाहिए. अगर ये चीजें रसोई में गिरती हैं तो ऐसा होना काफी अशुभ माना जाता है.

By Saurabh Poddar | May 18, 2024 11:12 AM

Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा है. कहा जाता है अगर चीजें वास्तु के अनुसार की जाए तो इसके परिणाम काफी शुभ होते हैं वहीं, जब चीजें वास्तु शास्त्र के विरुद्ध की जाती हैं तो इनके परिणाम भी काफी विपरीत होते हैं. वास्तु शास्त्र में हर समस्या का समाधान दिया गया है और यह भी बताया गया है कि हमनें समस्याओं से बचने के लिए किन गलतियों को करने से बचना चाहिए. ऐसे में आपके जीवन में आने वाले समय में कोई परेशानी न आये और आपकी जिंदगी सही तरीके से चलती रहे इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको भूलकर भी अपने किचन में गिरने नहीं देना चाहिए. अगर ये चीजें आपके रसोई में गिरती हैं तो ऐसा होना काफी अशुभ माना जाता है.

रसोई घर में न गिरने दें नमक

हमारे रसोई घर में सबसे आसानी से पायी जाने वाली चीजों में से एक है नमक. भोजन तैयार केते समय इसका इस्तेमाल होना तय है. ऐसे में रसोई घर में नमक का गिरना काफी आम बात है. वास्तु शास्त्र की अगर माने तो नमक को चंद्रमा और शुक्र का रिप्रजेंटेशन माना गया है. ऐसे में अगर आपके रसोई घर में बार-बार नमक गिरता है तो आपके जीवन में परेशानियां बढ़ने की संभावना है.

Also Read: Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी न दें ये चीजें, होगा भारी नुकसान

Also Read: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में चाहते हैं सुख-शांति? अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स

Also Read: Vastu Tips: घर से आज ही हटाएं ये चीजें, दूर होगी दरिद्रता

सरसों का तेल गिरना अशुभ

सब्जी को फ्राई करते समय सरसों के तेल का इस्तेमाल करना काफी आम बात है. भारतीय परिवारों में इसका इस्तेमाल भोजन तैयार करने के लिए किया जाता ही है. ऐसा होने की वजह से रसोई घर में सरसों के तेल का गिरना काफी आम बात है. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि सरसों के तेल को शनि देव का रिप्रजेंटेशन माना जाता है जिस वजह से अगर किचन में यह गिरे तो काफी अशुभ हो सकता है.

उबलते समय दूध का गिरना

दूध का उबलते समय रसोई घर में गिरना काफी अशुभ माना गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आपके रसोई में दूध बार-बार उबलते समय गिरता है तो ऐसा होना आने वाली समस्याओं की ओर इशारा करता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें दूध को चन्द्रमा से जोड़ा गया है और ऐसे में अगर बार-बार यह आपके रसोई घर में गिरता है तो आपकी कुंडली में चंद्र ग्रह के कमजोर होने की ओर इशारा कर सकता है.

Also Read: Vastu Tips: आर्थिक स्थिति को करना चाहते हैं मजबूत? आज ही अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स

Next Article

Exit mobile version