Vastu Tips: भगवान शिव की तस्वीर इस दिशा में लगाएंगे तो फायदे की जगह होगा नुकसान, जानें

Vastu Tips: अगर आप भी भगवान शिव की तस्वीर घर की दीवारों पर लगाना चाह रहे हैं तो वास्तु नियम और सही दिशा का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी होता है.

By Shashank Baranwal | January 17, 2025 4:11 PM

Vastu Tips: अक्सर लोग घर की दीवारों पर हिन्दू देवी-देवताओं जैसे दुर्गा माता, राम दरबार और भगवान शिव की तस्वीर लगाते हैं, क्योंकि यह बहुत ही शुभ माना जाता है. हालांकि, अगर वास्तु नियमों को ध्यान में नहीं रखा गया है, तो शुभ की बजाय बहुत ही अशुभ माना जाता है. अगर तस्वीरों को सही दिशा में नहीं लगाया जाता है, तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाता है. इसकी वजह से घर की खुशहाली और सुख-समृद्धि में बाधा पैदा होने लगती हैं. ऐसे में अगर आप भी भगवान शिव की तस्वीर घर की दीवारों पर लगाना चाह रहे हैं तो वास्तु नियम और सही दिशा का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भगवान शिव की तस्वीर को किस दिशा में लगाना उचित होता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सोने से पहले महिलाएं रोज करें ये काम, दाम्पत्य जीवन में आएगी खुशहाली

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: उत्तर दिशा में भूलकर भी न रखें ये चीजें, नहीं तो घर में छा जाएगी कंगाली

शिव जी की तस्वीरों को इस दिशा में लगाने से बचें

वास्तु नियमों के मुताबिक, भगवान शिव की तस्वीर को घर की पूर्व, पश्चिम और दक्षिण की दीवारों पर नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में तस्वीर को लगाना बहुत ही अशुभ माना जाता है. अगर आप तस्वीरों और मूर्तियों को लगाना चाह रहे हैं, तो सिर्फ और सिर्फ उत्तर दिशा में ही लगाएं, क्योंकि यह दिशा भगवान शिव का निवास स्थल है. उत्तर दिशा में ही कैलाश पर्वत स्थित है. इस दिशा में तस्वीरों और मूर्तियों को लगाने पर घर में शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

इस तरह की तस्वीर लगाने से बचें

वास्तु नियमों के अनुसार, भगवान शिव की तस्वीरों और फोटो का सही चुनाव भी बहुत जरूरी होता है. कभी भी शिव जी की क्रोधित मुद्रा की तस्वीरों को घर में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह माना जाता है कि भगवान शिव की यह मुद्रा विनाश की प्रतीक है. ऐसा करने से घर की सुख-शांति भंग होती है.

भगवान शिव के परिवार समेत तस्वीर लगाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर भगवान शिव की तस्वीर लगानी है, तो हमेशा उनकी तप और प्रसन्न चेहरे वाली तस्वीर लगानी चाहिए. इसके अलावा, भगवान शिव के पूरे परिवार, जिसमें माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय भगवान सबकी तस्वीर बनी हो.

हमेशा तस्वीर को रखें साफ

अगर घर में तस्वीरों और मूर्तियों को लगा रहे हैं, तो समय-समय पर साफ करते रहें. अगर गंदगी और धूल जमा होंगे तो अशुभ फलों की प्राप्ति होगी.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी न रखें बेडरूम में ये चीजें, नहीं तो पूरा घर होगा परेशान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version