Vastu Tips: गलती से भी अपने घर पर न रखें मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, एक झटके में हो जाएंगे कंगाल

Vastu Tips: अगर आप आर्थिक तंगी से नहीं जूझना चाहते हैं तो ऐसे में आपको भूलकर भी मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर को अपने घर पर नहीं रखना चाहिए.

By Saurabh Poddar | November 25, 2024 4:16 PM

Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का सही तरीके से पालन किया जाए तो ऐसे में उसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और सकारात्मक होते हैं. वहीं, जब आप जाने-अनजाने में इन नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं तो आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं भी आ सकती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो चाहते हैं कि उनके जीवन में कभी भी उनके जीवन में कभी भी पैसों से जुड़ी कोई समस्या न आए. आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बताने वाले हैं कि आखिर आपको अपने घर पर मां लक्ष्मी की कैसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. अगर आप इस तरह की तस्वीर को अपने घर पर या फिर ऑफिस में रखते हैं तो ऐसे में आपके गरीब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

किस जगह रखें मां लक्ष्मी की तस्वीर

अगर आप अपने घर पर मां लक्ष्मी की तस्वीर या फिर मूर्ति रखना चाहते हैं तो ऐसे में उत्तर-पूर्व दिशा से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है. कहा जाता है कि, अगर आप फाइनेंशियल तौर पर ग्रो करना चाहते हैं तो ऐसे में यह दिशा सबसे ज्यादा शुभ हो सकता है.

Also Read: Vastu Tips: रात को सोने से पहले इन चीजों को निकालें कमरे से बाहर, कारण जान उड़ जाएंगे होश

Also Read: Vastu Tips: घर पर ये संकेत दिख जाए तो समझ लें होगी पैसों से बारिश, गरीबी से मिलेगा छुटकारा

कैसी तस्वीर रखना शुभ

अगर आप अपने घर पर मां लक्ष्मी की तस्वीर या फिर मूर्ति रखना चाहते हैं तो ऐसे में सबसे शुभ होता है कि आप उन्हें बैठी हुई मुद्रा में दिखाएं. जब आप इस मां लक्ष्मी को इस मुद्रा में दिखाते हैं तो ऐसे में यह स्थिरता, समृद्धि और शांति को दर्शाता है.

कैसी तस्वीर रखने से बचें

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर या फिर ऑफिस में कभी भी मां लक्ष्मी की खड़ी मुद्रा में तस्वीर या फिर मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है. कई बार ऐसा होने की वजह से आपको आर्थिक समस्याओं से भी गुजरना पड़ सकता है.

Also Read: Vastu Tips: मनचाहे नौकरी की होगी प्राप्ति, वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version