Vastu Tips: मंदिर में भूलकर भी न लें अजनबी से ये चीजें, वरना भुगतने पड़ सकते हैं बुरे परिणाम
Vastu Tips: अगर कोई व्यक्ति मंदिर जाता है, तो उन्हें कुछ चीजों को लेकर सावधानियां बरतनी चाहिए. उन्हें मंदिर में अनजान व्यक्ति से कुछ चीजों को लेने से बचना चाहिए. नहीं तो जीवन में बुरे परिणाम आते हैं.
Vastu Tips: सनातन परंपरा में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व होता है. वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम करने वाले व्यक्ति के जीवन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है. घर परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. वास्तु शास्त्र में अमूमन जिंदगी से जुड़े हर विषयों पर नियम बताए गए हैं. वास्तु नियमों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति मंदिर जाता है, तो उन्हें कुछ चीजों को लेकर सावधानियां बरतनी चाहिए. उन्हें मंदिर में अनजान व्यक्ति से कुछ चीजों को लेने से बचना चाहिए. नहीं तो जीवन में बुरे परिणाम आते हैं.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की इन जगहों पर भूलकर भी न लगाएं पूर्वजों की तस्वीरे, शुभ की जगह मिलते हैं अशुभ परिणाम
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: रोज सुबह उठकर जरूर करें ये काम, मिलेगी मनचाही मुराद
मिठाई लेने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में व्यक्ति को अनजान व्यक्ति से सफेद रंग की मिठाई लेने से बचना चाहिए, क्योंकि जिंदगी में इसके भयंकर परिणाम देखने को मिलते हैं. इसकी वजह से सुख और शांति प्रभावित होती है. ऐसे में व्यक्ति को न किसी को देना चाहिए और न ही लेना चाहिए.
पान लेने से बचें
मंदिर में अगर कोई व्यक्ति आपको पान दे रहा है, तो उसे लेने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है. अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से पान लेते हैं, तो आपकी सुख-शांति प्रभावित हो जाती है.
नारियल लेने से बचें
सनातन धर्म में नारियल बहुत ही पवित्र और शुभ मानी जाता है. हालांकि, अगर मंदिर में कोई अनजान व्यक्ति आपको नारियल दे रहा है, तो लेने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नारियल लेने से व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा भी साथ ले लेता है.
फूल और विभूति लेने से बचें
मंदिर परिसर में अनजान व्यक्ति से फूल और विभूति लेने से बचना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति के इरादे नेक न हो. जिसकी वजह से इन चीजों को लेने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शादीशुदा महिलाएं जरूर करें ये 4 काम, घर में बनी रहेगी खुशहाली
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.