Loading election data...

Vastu Tips: घर पर रखते हैं अलमारी? जानें वास्तु शास्त्र का इस बारे में क्या है कहना

Vastu Tips: अगर आपने भी घर पर अलमीरा रखा है तो वास्तु शास्त्र में इसके लिए भी कुछ टिप्स दिए गए हैं. आज हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में बताने वाले हैं.

By Saurabh Poddar | June 9, 2024 7:00 AM

Vastu Tips for Almirah: वास्तु शास्त्र में आपको सभी तरह के समस्या के समाधान मिल जाएंगे. केवल यहीं नहीं, बात चाहे नया घर बनाने की हो या फिर उसमें रखी जाने वाले चीजों की इसमें आपको सभी तरह के सलाह भी दिए गए हैं. कहा जाता है आपको अपने घर पर सभी चीजों को वास्तु शास्त्र के अनुसार रखना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में तरक्की आने के साथ ही खुशहाली भी बनी रहती है. ऐसा कहा जा सकता है कि हमारे जीवन में वास्तु शाश्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काम की है जिनके घर पर उन्होंने अलमारी रखा हुआ है. आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनका ख्याल आपको घर में अलमारी रखने के दौरान रखना चाहिए.

कैसी होनी चाहिए अलमारी?

वास्तु शास्त्र की अगर माने तो घर में जो अलमारी आप रख रहे हैं वह लकड़ी या फिर लोहे की ही होनी चाहिए। आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि उसमें शीशा न लगा हुआ हो. अगर उसमें शीशा लगा हुआ होता है तो यह परिवार में झगड़े या फिर कलह का कारण बनता है. आपको अपने घर में अलमारी को दक्षिण-पश्चिमम दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा को काफी शुभ माना जाता है.

Also Read: Vastu Tips: अपने बच्चे के कमरे से आज ही हटा दें ये चीजें, पढाई में लगेगा मन, जीवन में होंगे सफल

Also Read: Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा में न रखें ये चीजें, होगी धन-दौलत और तरक्की में बाधा

Also Read: Vastu Tips: घर पर रखें ये चार चीजें, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

घर पर न रखें इस तरह की अलमारी

अगर आप एक अलमारी खरीद रहे है तो इस बात का ख्याल जरूर रखें कि वह पत्थर से बनी हुई न हो. इस तरह की अलमारियां देखने में भले ही खूबसूरत लगेंगी लेकिन, अगर आप इन्हें अपने घर पर रखते हैं तो पूरे घर में निगेटिव एनर्जी का प्रवाह होने लगेगा.

इन बातों का भी ख्याल रखना जरूरी

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें जब भी हम कोई भी चीज खरीदते हैं तो वह किस रंग की है इस बात का भी हमारे जीवन पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. अगर आप अलमारी के लिए रंग का चुनाव कर रहे हैं तो कोशिश करें कि वह दीवार से मिलती-जुलती हो. ऐसा करने से परिवार में पॉजिटिव एनर्जी बनी हुई रहती है. अगर आपके अलमारी के अंदर तिजोरी है तो उसे क्रीम कलर से पेंट करवाएं. केवल यहीं नहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने तिजोरी में चांदी का सिक्का, हल्दी का गांठ या फिर पीली कौड़ी रखना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: घर पर रखें ये चार चीजें, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

Next Article

Exit mobile version