Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में बार-बार आ रही परेशानी? वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन

Vastu Tips: अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. इन नियामकों का पालन कर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.

By Saurabh Poddar | December 26, 2024 12:17 PM
an image

Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आना एक आम बात है. हर कपल के जीवन में कभी अच्छे तो कभी बुरे पल आते ही हैं. जोड़ों के बीच जबतक यह अनबन या फिर मनमुटाव कंट्रोल में रहे तबतक सबकुछ ठीक रहता है लेकिन, समस्या उस समय शुरू होती है जब ये अनबन या फिर मनमुटाव रुकने का नाम ही नहीं लेते हैं. बता दें कई बार इन झगड़ों के पीछे जो सबसे बड़ा हाथ होता है वह वास्तु दोष का होता है. कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो आगे चलकर इन वास्तु दोषों का कारण बन सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन कपल्स के लिए है जिनके वैवाहिक जीवन में बार-बार मनमुटाव या फिर परेशानियां आ रही हैं. आज हम आपको बेडरूम से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर आप अपने वैवाहिक जीवन को काफी खुशहाली से भरा हुआ बना सकते हैं.

कमरे की सफाई का रखें ख्याल

अगर आप चाहते हैं कि आपके वैवाहिक जीवन में मनमुटाव न हो तो ऐसे में आपको अपने कमरे की सफाई काखास ख्याल रखना चाहिए. अपने कमरे को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने की कोशिश करें. जब आप ऐसा करते हैं तो ऐसे में आपके विवाहिक जीवन में काफी पॉजिटिव असर पड़ता है.

यहां पढ़ें वस्तु टिप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर शंख रखने से पहले जान ले ये नियम, नहीं लगेगा कोई दोष

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगी कंगाली, घर पर इन जगहों पर कभी न रखें आईना

किस दिशा में रखें पलंग

आपको अपने कमरे में बिस्तर को हमेशा ही कमरे के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इसे काफी शुभ माना जाता है. इस दिशा में पलंग रखने से रिश्ता मजबूत होता है और प्रेम भी बढ़ता है. कोशिश करें कि आप जिस पलंग में सो रहे हैं वह लोहे की जगह पर लकड़ी की बनी हुई हो.

कमरे में न रखें आईना

वास्तु शास्त्र के अनुसार शादीशुदा जोड़ों को अपने कमरे में आईना रखने से बचना चाहिए. खासकर के बिस्तर के ठीक सामने. अगर आप बिस्तर के सामने आईना लगवाते हैं तो तो रिश्तों में दूरी आनी शुरू हो जाती है.

बेडरूम में किस रंग का करें इस्तेमाल

अगर आप एक खुशहाल वैवाहिक जीवन चाहते हैं तो आपको अपने कमरे में हल्के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको अपने कमरे में हमेशा गुलाबी, ब्राउन या फिर बेज रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: खुद चलकर आएगी मां लक्ष्मी, नये साल से पहले घर से बाहर निकालें ये चीजें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version