Vastu Tips: घर में हमेशा रहेगी खुशी, बस इन वास्तु टिप्स का रखें ख्याल

Vastu Tips: घर लेते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर आपका घर वास्तु शास्त्र के अनुसार है तो आपके जीवन में सुख रहेगा.

By Sweta Vaidya | February 8, 2025 3:19 PM

Vastu Tips: हर व्यक्ति की इच्छा होती है एक घर लेने की. अपने सपनों के घर को बनाने के लिए हर इंसान जी जान से मेहनत करता है. घर वो जगह है जहां हम अपना पूरा जीवन जीते हैं. इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि जब हम अपना घर बनाए तब बहुत सारी बातों का ख्याल रखें. वास्तु शास्त्र का बहुत बड़ा महत्व है और घर को बनाते समय वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक है ताकि आप किसी भी तरह के नुकसान से बचे रहें. अगर आप भी घर लेने की सोच रहे हैं तो वास्तु से जुड़े इन बातों का ध्यान जरूर रखें. तो आइए जानते हैं घर लेने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

किचन की दिशा

जब भी आप नया घर खरीदते हैं या बनाते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आपकी रसोई की दिशा क्या है. वास्तु के हिसाब से किचन हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए.

वास्तु से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के सामने इन चीजों की नहीं होती जगह, तुरंत हटा दें, वरना गर्त में पहुंच जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में नहीं खाते हैं खाना, तो उजड़ सकती है आपके घर की बरकत

मेन गेट  

किसी भी घर का में गेट सबसे ज्यादा जरूरी स्थान होता है. जरूरी है की वस्तु के हिसाब से ही आप अपने घर का मुख्य दरवाजा रखें. अगर आपका में गेट पूर्व, उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा की ओर है तो ये वास्तु के हिसाब से शुभ माना जाता है.

पूजा घर 

अपने घर को बनाने समय पूजा घर को लेकर ध्यान देना बहुत आवश्यक है. वास्तु शास्त्र में पूजा घर को बनाने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना चाहिए. ईशान कोण जो उत्तर-पूर्व दिशा है इसी में आपको पूजा घर को बनाना चाहिए. इस दिशा में पूजा घर होने पर आपके घर में हमेशा खुशी रहेगी. 

बाथरूम की दिशा

घर बनाते समय आपका बाथरूम किस दिशा में स्थित है उसका भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आपका बाथरूम पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. अगर आप भी  घर लेने की सोच रहे हैं तो वास्तु नियमों का पालन करें और वास्तु दोष से खुद को बचाएं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पैसा रखने का ये है सही तरीका, तभी कम होगी घर की गरीबी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version