16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: घर खरीदते समय इन नियमों का पालन करें, फलदायी बनेगा नया घर

Vastu Tips: घर या ऑफिस वास्ते के अनुसार अगर आप कोई भी काम करते हैं तो वो हमेशा फलदायी माना जाता है. किसी घर को घरीदने से पहले इन नियमों का पालन करें, तो आपको किसी तरह के नुकसान नहींं होंगे.

Vastu Tips: घर खरीदने का सपना हर व्यक्ति देखता है. इस सपने को पूरा करना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. कुछ लोग इस सपने को जल्दी पूरा कर लेते हैं, जबकि कुछ लोग इसे देर से पूरा कर पाते हैं. घर हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है, जहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसलिए इसे खरीदते समय वास्तु नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. माना जाता है कि वास्तु सिद्धांतों के अनुसार घर खरीदने से जीवन में खुशियां आती हैं. क्योंकि हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व है.

ऐसा माना जाता है कि जब व्यक्ति को नया घर खरीदना होता है, तो उसे वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए. अगर आप इसका पालन नहीं करते हैं तो आगे कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. आइए इस कड़ी में जानते हैं कि वास्तु शास्त्र की दृष्टि से नया घर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

मुख्य द्वार


यह तो सभी जानते हैं कि घर का मुख्य द्वार सबसे महत्वपूर्ण होता है. यहीं से घर की संरचना की पहचान होती है. ऐसे में इसका सही होना बहुत जरूरी है. क्योंकि यहीं से घर में नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. वास्तु के अनुसार अगर प्रवेश द्वार उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व में हो तो अच्छा माना जाता है.

also read: Cristian Baby Names: आपके नन्हें बच्चों पर खूब जचेगा ये प्यारा…

रसोई


घर में अलग से रसोई होना बहुत जरूरी है. यह घर का मुख्य स्थान होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में होनी चाहिए.

बेडरूम के लिए वास्तु


घर का बेडरूम सही दिशा में होना चाहिए. अगर यह सही दिशा में नहीं है तो आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा तनाव बना रहेगा. इसलिए बेडरूम की दिशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होनी चाहिए.

also read: Black Color Clothes: क्या सही में काले कपड़े पहनना होता है…

इस दिशा में होना चाहिए बाथरूम


वास्तु के अनुसार बाथरूम उत्तर-पश्चिम कोने में ही होना चाहिए. साथ ही इसका मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर बाथरूम सही दिशा में नहीं है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है.

लिविंग रूम


लिविंग रूम हर किसी के घर में अहम भूमिका निभाता है. बाहर से आने वाले लोग अक्सर यहीं बैठते हैं. ऐसे में इसका सही होना बहुत जरूरी है. वास्तु के अनुसार घर का लिविंग रूम पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. इससे घर में शांति बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें