18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी के रिश्ते में आयी खटास को दूर करते हैं ये वास्तु के उपाय, आप भी जानें

Vastu Tips: अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाना चाहते हैं तो ऐसे में वास्तु के कुछ उपाय आपके लिए कारगर हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताने वाले हैं.

Vastu Tips for Married Couples: शायद ही कोई ऐसा शादी-शुदा जोड़ा हो जो कि यह न चाहता हो कि उसकी शादी-शुदा जिंदगी खुशहाल न हो. कई बार ऐसा होता है कि कुछ वास्तु दोषों की वजह से शादी-शुदा रिश्ते में परेशानियां, खटपट और मनमुटाव आने लगता है. अगर आपके शादी-शुदा जीवन में वास्तु दोष की वजह से किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप इसे कुछ उपाय अपनाकर ठीक कर सकते हैं. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए उन उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिनका पालन कर आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बना सकते है. तो चलिए इन उपायों के बारे में जानते हैं.

किस दिशा में हो बेडरूम

वास्तु शास्त्र की अगर माने तो पति-पत्नी को अपना कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिशा में कमरा होने पर जोड़े के बीच प्रेम और आपसी स्नेह बढ़ता है. केवल यहीं नहीं, आपका बिस्तर लकड़ी से बना हुआ होना चाहिए. बिस्तर बनवाने के लिए आपको लोहे या फिर किसी अन्य मेटल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ऐसे रखें नवजात बच्चों के कपड़े

Also Read: Vastu for Hair Cuts: किस दिन नहीं कटवाने चाहिए बाल, जानें इसके पीछे की क्या है वजह

Also Read: Vastu Tips: बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें, बढ़ेगी गरीबी हो जाएंगे कंगाल

कमरे में क्या रखें और क्या नहीं

वास्तु शास्त्र के अनुसार एक शादी-शुदा जोड़े को अपने कमरे में फूलो का गमला रखना चाहिए. ऐसा करने से आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है. ध्यान में रखें कि इस गमले को रेगुलर बेसिस पर साफ़ करें और दोनों मिलकर इसका अच्छी तरीके से ख्याल रखें. बता दें आपको अपने कमरे में कभी भी आईना नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती है. अगर आप अपने कमरे में आईना रखते भी हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि सुबह उठते ही आपकी नजर सबसे पहले इसपर न पड़े.

कमरे में इन बातों का ध्यान रखना भी जरुरी

अगर आप अपने कमरे को रंगवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हल्के रंगों का चुनाव करना चाहिए. केवल यहीं नहीं, इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि कमरे में रौशनी अच्छी तरह से आये. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस कमरे में रह रहे हैं वह सुगन्धित हो. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्ते बेहतर हो जाते हैं. केवल यहीं नहीं, अगर आप अपने लिए बिस्तर तैयार करवा रहे हैं तो एक ही गद्दे का बिस्तर तैयार करवाएं. अगर आपका बिस्तर डबल बेड का है तो डबल बेड गद्दे का इस्तेमाल करें.

Also Read: Vastu Tips: जीवन में कभी नहीं करना पड़ेगा आर्थिक तंगी का सामना, रोज करें ये जरूरी काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें