Vastu Tips For Aquarium: घर पर रखना चाहते हैं एक्वेरियम, तो वास्तु के इन नियमों का रखें खास ध्यान

Vastu Tips For Aquarium: आजकल सभी लोग अपने घरों में एक्वेरियम रखना पसंद करते हैं, ऐसे में वास्तु के इन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.

By Pushpanjali | March 21, 2024 12:22 PM
an image

Vastu Tips For Aquarium: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में एक अहम भुमिका निभाता है. माना जाता है कि वास्तु इतना प्रभावशाली होता है कि अगर इसके नियमों का पालन सही तरह से किया जाए तो व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है लेकिन अगर इसके विपरित जा कर काम किया जाए तो जीवन में वास्तु दोष जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर में एक्वेरियम लाने का सोच रहे हैं तो ये हैं बाबा बिमलेश (वास्तु विशेषज्ञ) के बताए गए कुछ अहम नियम.

Also Read: Vastu Tips: घर में किस रंग और शेप की होनी चाहिए घड़ी? यहां जानें

Vastu Tips For Aquarium: इस दिशा में रखें एक्वेरियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर या दफ्तर कहीं भी एक्वेरियम रखने का सोच रहे हैं तो ये ध्यान रहे कि उसे वहां के पूर्व या उत्तर पूर्वी कोने में रखा जाए. माना जाता है कि ऐसा करने से आप के जीवन में खुशहाली आती है.

Vastu Tips For Aquarium: एक्वेरियम में हो इन रंगों की मछलियां

एक्वेरियम के लिए यूं तो कई अलग प्रजातियों की अलग अलग रंगों की मछलियां देखी जाती हैं लेकिन वास्तु के अनुसार आप को अपने एक्वेरियम में एक काले रंग की मछली को जरूर रखना चाहिए और उसके साथ उसमें ढेर सारी नारंगी या लाल रंग की मछलियां होनी चाहिए. साथ ही आप को ये ध्यान रखना चाहिए कि उसका पानी नियमित समय पर आप बदलते रहें.

Vastu Tips For Aquarium: इन जगहों पर न रखें एक्वेरियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार एक्वेरियम को कभी भी किचन या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप के घर में एक नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और वास्तु दोष भी लग सकता है.

Vastu Tips For Aquarium: मछलियों के मर जानें पर करें ये काम

अगर एक्वेरियम में एक भी मछली मर जाए तो उसे फौरन निकाल दें और नदी या तालाब में बहा दें, उसे ज्यादा देर तक एक्वेरियम में छोड़ना बेहद ही अशुभ माना जाता है.

Also Read: Vastu Tips : फिटकरी से दूर करें वास्तु दोष! जानिए घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के आसान उपाय

Exit mobile version