संतान प्राप्ति के लिए करें ये छोटा सा उपाय, जल्द ही घर में गूंजेगी किलकारी

Vastu Tips for Baby: विज्ञान काफी तरक्की कर चुका हैं लेकिन इसके बाद भी ज्योतिष शास्त्र का महत्व माना जाता है. जहां विज्ञान भी हार मान जाता हैं वहां पर ज्योतिष शस्त्र और कुछ टोटके काम आते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे संतान प्राप्ति के कुछ ज्योतिष उपाय जिन्हें अपनाकर आप भी संतान की प्राप्ति कर सकते हैं.

By Bimla Kumari | July 9, 2024 5:30 PM

Vastu Tips for Baby: हर व्यक्ति चाहता हैं की उसका अपना संतान हो जिसके साथ वो खेले कूदे, उसके साथ मस्ती करे और अपनी पीढ़ी आगे बढ़ाए. जिन लोगों को लंबे समय को लाख कोशिश के बाद भी संतान प्राप्त नहीं हो पा रहा. उनको वास्तु के अनुसार कुछ उपाय करने से लाभ मिल सकता है. इस बारे में पूरी जानकारी यहां है.

हालांकि विज्ञान काफी तरक्की कर चुका हैं लेकिन इसके बाद भी ज्योतिष शास्त्र का महत्व माना जाता है. जहां विज्ञान भी हार मान जाता हैं वहां पर ज्योतिष शस्त्र और कुछ टोटके काम आते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे संतान प्राप्ति के कुछ ज्योतिष उपाय जिन्हें अपनाकर आप भी संतान की प्राप्ति कर सकते हैं.

बरगद के पेड़


ज्योतिष शस्त्र के अनुसार बरगद के पेड़ पर कुमकुम द्वारा स्वस्तिक का निर्माण करें उसके बाद उसके ऊपर चावल और एक सुपारी रख कर किसी भी देवी मंदिर में चढ़ा दें. इस उपाय को करने के बाद जल्द ही आपको संतान की प्राप्ति होगी.

also read: Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया अपना भला चाहते हैं तो ऐसे लोगों से रहें दूर

also read: Snake Road Crossing Meaning: रास्ते में अगर ऐसे दिखे सांप, समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन

काली गाय

संतान प्राप्ति के लिए करें ये छोटा सा उपाय, जल्द ही घर में गूंजेगी किलकारी 4


अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपके सामने काली गाय आ जाती हैं या आपकी नजर किसी काली गाय पर पड़ती हैं तो ऐसे स्थिति में उस काली गाय के सर पर हाथ जरूर फेरे.

गुड़ दान


भिखारियों को गुड़ दान में से भी आपको संतान की प्राप्ति होती हैं.

पीपल के पेड़

संतान प्राप्ति के लिए करें ये छोटा सा उपाय, जल्द ही घर में गूंजेगी किलकारी 5


ज्योतिष शस्त्र के अनुसार अगर कोई विवाहित स्त्री पीपल के पेड़ की नियमित रूप से परिक्रमा करती हैं और दीपक जलाती हैं तो उन्हे जल्द ही संतान का सुख प्राप्त हो सकता हैं.

also read: Baby Names in Sanskrit: लड़के और लड़कियों के संस्कृत में खूबसूरत नाम, जानें उन नामों का अर्थ

also read: Baby Girl and Boys Name: F अक्षर के नाम वाले बच्चे होते हैं क्लासिक, यहां से चुने यूनिक नाम

सुगंधरा की जड़


रविवार के दिन यदि विधि पूर्वक सुगंधरा की जड़ लाकर गाय के दूध के साथ पीसकर कोई विवाहित स्त्री खाती हैं तो उन्हे अवश्य ही संतान या औलाद की प्राप्ति होती हैं.

तंदूर की मीठी रोटी


प्रतिदिन अपने भोजन का कुछ भाग गाय इत्यादि जानवरों को दें. ज्योतिष शस्त्र के अनुसार दिन में तंदूर की मीठी रोटी बनाकर आवारा कुत्ते को खिलाकर भी आप जल्द ही संतान के सुख से परिपूर्ण होंगी.

भगवान गणेश जी उपासना

संतान प्राप्ति के लिए करें ये छोटा सा उपाय, जल्द ही घर में गूंजेगी किलकारी 6


संतान उत्पत्ति होने में यदि शनि अशुभ प्रभाव दे रहा हैं तो शनि की वस्तुएं भतीजे / भतीजी के हाथों से दान करवा दे. इसके अलावा ऋद्धि -सिद्धि दाता भगवान गणेश जी की नियमित रूप से उपासना आराधना करने से आपको संतान की प्राप्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version