Vastu Tips: वर्क प्लेस या बिजनेस में लगेगा मन, नहीं होंगे विचलित, अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Vastu Tips: अच्छे बाजार में दुकान होने के बाद भी अगर व्यापार में लाभ के अवसर कम मिल रहे हैं तो कहीं वास्तु दोष इसके लिए जिम्मेदार तो नहीं। ऐसे में दुकान या शोरूम की व्यवस्था पर अवश्य ध्यान दें। दुकान हमारा...

By Shaurya Punj | September 27, 2024 2:30 PM
an image

Vastu Tips: यदि आपके व्यवसाय स्थल या दुकान पर काम के दौरान मन विचलित रहता है, तो इसके पीछे कई मानसिक और वातावरणीय कारण हो सकते हैं. ऐसे में मन की एकाग्रता और शांति पाने के लिए कुछ सरल और प्रभावी उपाय हैं, जिनका पालन करके आप अपने कार्यक्षेत्र को सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हैं. इन उपायों से न केवल आपके व्यवसाय में प्रगति होगी, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतोष भी प्राप्त होगा.

सबसे पहले, जिस स्थान पर आप बैठते हैं, वहाँ थोड़ा सा कपूर जलाना शुरू करें. कपूर, अपने शुद्धिकरण और सकारात्मक ऊर्जा के गुणों के कारण, नकारात्मकता को दूर करता है और वातावरण को पवित्र बनाता है. इसके साथ-साथ, आप अपनी पसंद के पुष्प भी उस स्थान पर रखें. फूल न केवल सौंदर्य बढ़ाते हैं, बल्कि उनके सुवास से भी वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

Sarva Pitru Amavasya 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर करें यह महत्वपूर्ण कार्य, पितरों को मिलेगी शांति

इसके अलावा, वहाँ स्वस्तिक या ॐ का चिन्ह बनाकर अपलक नेत्रों से उसे कुछ समय तक देखें और कम-से-कम ५ से ७ बार ॐ का दीर्घ उच्चारण करें. ॐ का उच्चारण मानसिक शांति और ऊर्जा का संचार करता है. इस प्रक्रिया से नकारात्मक विचार दूर होते हैं और आपके मन में एक नई ऊर्जा का संचार होता है, जिससे कार्य में मन लगने लगता है.

पीछे दीवार पर चित्र लगाने से बढ़ाएं सकारात्मकता

एक और महत्वपूर्ण उपाय यह है कि जिस स्थान पर आप बैठते हैं, उसके पीछे की दीवार पर ऐसा चित्र लगाएं जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य हो. ऊँचे-ऊँचे पहाड़ हों, लेकिन वे नुकीले नहीं होने चाहिए और चित्र में जल का भी अभाव हो. नुकीले पहाड़ या जल वाले चित्र अवचेतन मन में चिंता और अशांति का संचार कर सकते हैं. प्राकृतिक दृश्यों से सजीव चित्र आपके मन को शांति और स्थिरता प्रदान करते हैं.

इसके अतिरिक्त, आप किसी आत्मज्ञानी महापुरुष, देवी-देवताओं के चित्र भी लगा सकते हैं. ऐसे चित्र वातावरण में आध्यात्मिकता और सकारात्मकता भरते हैं, जिससे कार्य करते समय मन स्थिर और शांत रहता है.

ये सरल उपाय आपके व्यवसाय स्थल के वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाने में सहायक होंगे. इससे आपका मन काम में लगने लगेगा और आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा. ऐसे छोटे-छोटे बदलाव आपके कार्यक्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे और आपको अपनी सफलता की ओर अग्रसर करेंगे.

इन उपायों से मिलेगा शांति और उन्नति का मार्ग

व्यवसाय में सफलता केवल कठोर परिश्रम से ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता से भी जुड़ी होती है. इन उपायों का पालन करने से न केवल आपका मन व्यवसाय स्थल पर लगेगा, बल्कि आपके प्रयासों में भी तेजी आएगी. सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर वातावरण में काम करना सदैव लाभकारी सिद्ध होता है, और यह आपके व्यवसाय की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version