Vastu Tips for Home: घर की इन जगहों में डस्टबिन रखने से करें परहेज, नहीं तो होगा वास्तु दोष
Vastu Tips: गलत दिशा में डस्टबिन रखने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में आर्थिक संकट बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि डस्टबिन को किस दिशा में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.
Vastu Tips for Home: डस्टबिन हमारे घरों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, लेकिन यह जानना भी ज़रूरी है कि उन्हें वास्तु के अनुसार कहां रखा जाए. गलत जगह पर रखे गए डस्टबिन नकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं और घर में अशांति पैदा कर सकते हैं.
इन जगहों पर कभी नहीं रखें डस्टबिन
किचन: किचन अन्नपूर्णा देवी का स्थान माना जाता है. यहां डस्टबिन रखने से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और धन-संपदा में बाधा आती है.
पूजा का कमरा: पूजा का कमरा पवित्र स्थान होता है. यहां डस्टबिन रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और मन में अशांति पैदा होती है.
ड्राइंग रूम: ड्राइंग रूम घर का सामाजिक केंद्र होता है. यहां डस्टबिन रखने से अशुभता आती है और मेहमानों पर गलत प्रभाव पड़ता है.
Sawan 2024: सावन मास में होगा इन ग्रहों का गोचर, जानें किन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
इन बातों का भी रखें ध्यान
मेन गेट: यदि आप घर के मेन गेट पर डस्टबिन रखते हैं, तो उसे ढककर रखें. खुला डस्टबिन नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश दे सकता है.
सीढ़ियों के नीचे: डस्टबिन को कभी भी सीढ़ियों के नीचे न रखें. इससे गरीबी आती है और तरक्की में बाधा पड़ती है.
दिशा: डस्टबिन को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए. ये दिशाएं नकारात्मक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध हैं.
साफ-सफाई: डस्टबिन को हमेशा साफ रखें. गंदा डस्टबिन वास्तु दोष पैदा करता है.
डस्टबिन रखने के लिए उचित जगह
बालकनी: बालकनी डस्टबिन रखने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है.
एकांत जगह: डस्टबिन को घर की किसी एकांत जगह पर रखें, जहां से लोगों का आना-जाना कम हो.
ढक्कन वाला डस्टबिन: हमेशा ढक्कन वाला डस्टबिन इस्तेमाल करें.
नियमित रूप से खाली करें: डस्टबिन को नियमित रूप से खाली करते रहें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847