Vastu Tips For Flat: फ्लैट लेने का कर रहे हैं प्लान, तो वास्तु के इन नियमों का रखें खास ध्यान

Vastu Tips For Flat: आजकल कई लोग मकान से ज्यादा फ्लैट पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप भी फ्लैट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन वास्तु के नियमों का खास तौर से ध्यान रखें.

By Pushpanjali | March 20, 2024 1:47 PM
an image

Vastu Tips For Flat: वर्तमान में लोगों के लिए एक जमीन खरीद के घर बनाना एक मुश्किल काम हो गया है. ऐसे में लोग ये सोचते हैं कि फ्लैट खरीद लेना ज्यादा आसान और सहायक है. लेकिन जब आप एक फ्लैट खरीदते हैं तो उसे वास्तु के नजर से समझना बेहद जरूरी है क्योंकि वो ऐसी जगह है जहां आप अपना जीवन बिताएंगे. इसलिए कोई भी फ्लैट जब आप खरीदने का प्लान करें तो वास्तु के हिसाब से उसकी अच्छे से जांच कर लें. ये हैं आप के लिए बाबा बिमलेश (वास्तु विशेषज्ञ) के दिए गए कुछ सुझाव जिनके अनुसार आप अपने लिए फ्लैट देख सकते हैं.

Vastu Tips For Flat: घर का मुख्य द्वार हो इस दिशा में

अपने फ्लैट को खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि घर का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए, माना जाता है कि इससे गुड लक और पॉजिटिविटी आती है. खास तौर से ये ध्यान रखें कि आप के घर का मुख्य द्वार कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में न हो.

Also Read: Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र किसे कहते हैं, जानें इसके नियमों के पालन से क्या हैं फायदे

Vastu Tips For Flat: फ्लैट में इस दिशा में हो किचन

किसी भी घर में किचन एक मुख्य भूमिका निभाता है. वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, आप के फ्लैट के दक्षिण पूर्व में किचन होना बेहद ही शुभ होता है और इसी दिशा में फेस कर के आप खाना बनाएं ऐसी अरेंजमेंट करनी चाहिए.

Vastu Tips For Flat: आपके फ्लैट में हो इतने खिड़की दरवाजे

वास्तु के नियमों के अनुसार आप के घर में कुल जितने भी खिड़कियां या दरवाजे हो, उन्हें मिलाकर जो आंकड़ा आए उसके अंत में शून्य नहीं होना चाहिए जैसे कि 10 या 20, ये आंकड़े आप के लिए अशुभ होते हैं.

Vastu Tips For Flat: आप के फ्लैट में हो सूर्य की रौशनी का प्रवेश

माना जाता है कि घर में अगर सूर्य की किरणों का प्रवेश हो तो ये बेहद ही शुभ माना जाता है. सुबह सुबह घर में सूरज की रौशनी का आना सेहत के साथ साथ वास्तु के लिए भी शुभ है. इसलिए ऐसा घर लें जहां भरपूर रौशनी हो, और सुबह सुबह धूप की किरणें घर में प्रवेश करे.

Also Read: Vastu Tips: घर में किस रंग और शेप की होनी चाहिए घड़ी? यहां जानें

Exit mobile version