Vastu Tips: जमकर होगी तरक्की और कमाई, आज ही घर लेकर आएं ये चीजें

Vastu Tips for Home: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको आज ही अपने घर लाकर रख देना चाहिए. ये चीजें आपके जीवन में तरक्की के साथ ही कमाई के भी दरवाजे खोल देता है.

By Saurabh Poddar | September 11, 2024 6:04 PM
an image

Vastu Tips for Success and Wealth: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है जब हम किसी भी काम को करने से पहले वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वह काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं. वहीं, जब हम किसी भी कार्य को करने से पहले इन नियमों को नजरअंदाज करते हैं तो इसके परिणाम भी काफी विपरीत ही होते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो चाहते हैं कि उनके जीवन में तरक्की के मार्ग खुल जाएं और इसके साथ ही कमाई के जरिये भी मिले. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने घर लाकर आप ये सभी चीजें हासिल कर सकते हैं. तो चलिए इन चीजों के बारे में जानते हैं.

लाफिंग बुद्धा

वास्तु शास्त्र में घर पर लाफिंग बुद्धा को रखना काफी शुभ माना गया है. एक तरफ से इसे सुख-समृद्धि देने वाला भी बताया गया है. अगर आप घर पर इसे लेकर आते हैं तो इसके साथ ही आपके घर पर खुशियां भी आती हैं. आपसी प्रेम भी बना रहता है. आप इसे अपने ड्राइंग रूम के मेन गेट के पास रख सकते हैं. यह आपके घर पर कभी भी पैसों की कमी नहीं होने देता है.

Also Read: Vastu Tips: दिखाई दे रहे हैं ये संकेत? जल्द मिल सकती है खुशखबरी

Also Read: Vastu Tips: सुख-समृद्धि में चाहते हैं बढ़ोतरी तो लिविंग रूम में रखें इन बातों का ख्याल

विंड चाइम

विंड चाइम से निकलती आवाज सुनने में जितनी खूबसूरत लगती है इसे घर पर रखना भी उतना ही शुभ माना जाता है. अगर आप इसे अपने घर लेकर आते हैं तो इससे सभी तरह की निगेटिव एनर्जी बाहर चली जाती है. आप इसे अपने घर और ऑफिस दोनों ही जगहों पर लगा सकते हैं. इसे घर पर रखने से गरीबी दूर होती है और पैसे आना शुरू हो जाते हैं.

बांस का पौधा

अगर आप नहीं जानते हैं तो बांस के पौधे को लंबी आयु और समृद्धि का चिन्ह माना गया है. यह आपके घर से निगेटिव एनर्जी को दूर कर सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आप इसे अपने घर के ड्राइंग रूम में रख सकते हैं. अगर आप इसे अपने घर पर रखते हैं तो यह धन को खींचकर घर ले आता है. केवल यहीं नहीं, अगर आप अपने घर पर बांस का पौधा रखते हैं तो परिवार के सभी सदस्य बीमारियों से भी बचे हुए रहते हैं.

Also Read: Vastu Tips: घर पर लगा लिया यह पौधा तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, अगर है तो आज ही हटाएं

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version