Loading election data...

Vastu Tips: बिजनेस में नहीं हो रहा मुनाफा तो अभी अपनाएं ये वास्तु टिप्स, होगी धन की बरसात

Vastu Tips: अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या पहले से बिजनेस कर रहे हैं और उसमें लगातार नुकसान का सामना कर रहे हैं, तो ये हैं आप के लिए कुछ वास्तु टिप्स.

By Pushpanjali | February 27, 2024 9:44 AM
an image

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में एक अहम भूमिका रखता है. ये हमारे जीवन के उतार चढ़ावों को नियंत्रित करता है. वास्तु के नियमों का अगर सही रूप से पालन नहीं किया जाए तो इससे जीवन में कई तरह की दिक्कतें और आर्थिक समस्याएं आ सकती है. ऐसे में जानिए स्वामी बिमलेश (वास्तु विशेषज्ञ) से कि अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या पहले से बिजनेस कर रहे हैं और उसमें लगातार नुकसान का सामना कर रहे हैं, तो ये हैं आप के लिए कुछ वास्तु टिप्स.

मुहूर्त के अनुसार करें नई शुरुआत

अगर आप किसी भी बिजनेस या नए काम की शुरुआत कर रहे हैं तो हमेशा सबसे पहले एक सही मुहूर्त का चुनाव करें, बिना मुहूर्त में किए गए काम अक्सर गलत साबित होते हैं.

तय करें बैठने के दिशा

अगर आप रोजाना अपने दुकान या ऑफिस में बैठते हैं तो इस बात पर खास तौर से ध्यान दें कि आप जिस दिशा में बैठते हैं वो दिशा कौन सी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप को अक्सर अपने दुकान या दफ्तर में दक्षिण या पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए, माना जाता है कि ऐसा करने से आप को अपने काम में अवश्य सफलता मिलती है.

साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान

वास्तु शास्त्र में साफ सफाई का बहुत ही अहम महत्व है, माना जाता है कि अपने ऑफिस या दुकान में विशेष तौर से साफ सफाई रखनी चाहिए, क्योंकि गंदगी से हमारे व्यवसाय में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

Vastu Tips: फाइनेंशियल प्रॉब्लम नहीं छोड़ रही पीछा? तो अभी फॉलो करें ये टिप्स, अचानक मिलेगा धन लाभ: Vastu Tips: बिजनेस में नहीं हो रहा मुनाफा तो अभी अपनाएं ये वास्तु टिप्स, होगी धन की बरसात

दीवारों के रंगों का करें चुनाव

वास्तु शास्त्र के अनुसार दफ्तर या दुकानों में अक्सर हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए जैसे कि क्रीम या सफेद. माना जाता है कि हल्के रंगों से एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और व्यवसाय में सफलता देखने को मिलती है.

लक्ष्मी गणेश जी के करें विराजमान

माना जाता है कि आप को अपने ऑफिस या दफ्तर में अवश्य रूप से लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करनी चाहिए, भगवान के आशीर्वाद से आप के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है और व्यवसाय में बरक्कत देखने को मिलती है.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम

: Vastu Tips: बिजनेस में नहीं हो रहा मुनाफा तो अभी अपनाएं ये वास्तु टिप्स, होगी धन की बरसात
Exit mobile version