17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu tips: परिवार की खुशहाली के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में आएगी समृद्धि और रहेंगे सेहतमंद

वास्तु शास्त्र के अनुसार काम नहीं किए जाएं तो नकारात्मक एनर्जी आपके बनते हुए काम को बिगाड़ सकती है. जीवन में दो ही तरह की एनर्जी होती है. एक सकारात्मक एनर्जी और दूसरी नकारात्मक एनर्जी. वास्तु शास्त्र यह बताता है या आप किस तरह के उपाय करके अपने जीवन में सकारात्मक एनर्जी को ला सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कई बातें होती हैं जिनका असर सीधा-सीधा आपके जीवन पर पड़ सकता है. इसमें स्वास्थ्य, आय और जीवन में होने वाले कार्यों पर असर शामिल होता है. अगर आपके घर में भी कोई बीमार रहता है तो भी आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. इंसान सुखी तभी रह सकता है जब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य रहे. अगर आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं और उसका कोई कारण आपको समझ नहीं आ रहा है तो हो सकता है, आप पर या आपके घर पर कोई वास्तु दोष हो. आपके घर और रहन-सहन के तरीके में वास्तु दोष हो सकता है. खाने को लेकर भी कुछ वास्तु नियम होते हैं, जिन्हें आपको मानना चाहिए. कुछ वास्तु दोष ऐसे होते हैं जो घर में रुपए पैसे को टिकने नहीं देते. इसका भी निदान है. विधि पूर्वक इन उपायों को करें तो घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी बस इसे निरंतरता के साथ अमल में लाना है. यहां हम कुछ ऐसे ही वास्तु के नियमों का उल्लेख करेंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. मैं जीवन में अपनाकर जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.

ऐसे सही रहेगी सेहत

इंसान सुखी तभी रह सकता है जब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य रहे. अगर आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं और उसका कोई कारण आपको समझ नहीं आ रहा है तो हो सकता है, आप पर या आपके घर पर कोई वास्तु दोष हो. आपके घर और रहन-सहन के तरीके में वास्तु दोष हो सकता है. अगर आपकी सेहत ठीक नहीं है तो उसका प्रभाव आपके दिमाग और जीवन पर भी पड़ सकता है. अच्छी नींद और सेहत के लिए आपके सोने के वक्त आपके सिर की दिशा दक्षिण और पैर की दिशा उत्तर में होनी चाहिए. इससे धन का लाभ भी होता है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए घर में टपकता नल नहीं होना चाहिए.अगर आपके घर में कोई टपकता नल है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं. घर के बीचों-बीच की जगह जिसे हम ब्रह्मस्थान भी कहते हैं उसे हमेशा खाली रहने देना चाहिए.वास्तुशास्त्र के हिसाब से ब्रह्मस्थान पर कोई भारी चीज या फर्नीचर वगैरा रखने से घर में सेहत संबंधी समस्याएं होने लगती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाएं आईना

आईना हर घर में जरूरी होता है, पर यह सही जगह पर न रखा हो या सही आकार का न हो तो इसके उल्टे प्रभाव भी हो सकते हैं. इसे लगाने का स्थान सही हो तो समृद्धि भी ला सकता है. घर में आईना लगाते समय शुभ-अशुभ का ख्याल रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र इस संबंध में कई बातें बताता है. आईना लगाने का स्थान, इसके फ्रेम का प्रकार और इसका आकार- प्रकार काफी मायने रखता है. इन सब का ख्याल रखने पर घर में लगा आईना शुभ फल देता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होने देता. आईना लगाने के लिए घर में उचित दिशा उत्तर या पूर्व होती है. बेडरूम में आईने लगाना अच्छा नहीं होता है. वास्तु के लिहाज से आईने के आकार-प्रकार भी गहरा असर डालते हैं. तिजोरी या लॉकर के अंदर आईना या दर्पण रखना खास मायने रखता है. कहा जाता है इससे धन में वृद्धि होती है और निर्धनता नहीं आती. आपके घर की खिड़की के बाहर कोई खूबसूरत लैंडस्केप हो तो घर के अंदर खिड़की के सामने ऐसा आईना जरूर लगाएं जहां से वह खूबसूरत नजारा प्रतिबिंबित होता हो. ऐसा होने से सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है और आपको शुभ फल देती हैं. वास्तु शास्त्र की दृष्टि से आईने के लिए लकड़ी का फ्रेम अच्छा माना गया है.घर के मुख्य दरवाजे या प्रवेश द्वार के सामने आईना नहीं लगाएं.

Also Read: शराब छोड़ेंगे तो लिवर के साथ क्या होगा ?जानिए रिसर्च में आए नए रोचक तथ्य
धन-धान्य से भरेगी तिजोरी

कई बार यह देखने में आता है कि कमाई कितनी भी हो, पर रुपए-पैसे घर में नहीं टिकते. खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा होता है. इसमें लोग अपने भाग्य को दोष देने लगते हैं. पर इसमें आपके भाग्य का कोई दोष नहीं होता. दोष वस्तु से संबंधित होता है. ऐसे में वास्तु दोष को दूर करना ही इसका उपाय है. घर की आर्थिक स्थिति यदि लगातार खराब रहती है तो आप निरंतर सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ करें. घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर दिया जलाएं. इसके लिए गाय के शुद्ध घी का प्रयोग कर सकते हैं. पूजा पाठ के समय कपूर का प्रयोग जरूर करें. इसके साथ ही पूजा के समय ही घर के किसी ऐसे कोने में कपूर जला कर रखें जो पवित्र हो. देवी लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति आपके घर में जरूर होनी चाहिए. यदि नहीं है तो आज ही लें और उसे विधि विधान से स्थापित कर प्रतिदिन उनकी पूजा करें. लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. लक्ष्मी और कुबेर संपन्नता लाते हैं.

Also Read: क्या बिगड़ जाते हैं आपके बनते काम ? सुंदरकांड की इस चौपाई का करें पाठ, प्रभु राम करेंगे हर बेड़ा पार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें