12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips for Exam: परीक्षा में कड़ी मेहनत के बाद भी मिल रही असफलता, तो अभी फॉलो करें ये वास्तु टिप्स

अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती, तो अभी फॉलो करें वास्तु एक्सपर्ट की बताई ये टिप्स.

परीक्षाओं का सीजन आ चुका है, चारो तरफ अलग अलग तरह की परीक्षाएं चल रही हैं, कई बोर्ड की परीक्षा तो कहीं एंट्रेंस एग्जाम की, ऐसे में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कई विद्यार्थी कड़ी परिश्रम के बावजूद असफल हो जाते हैं, इनकी मेहनत में कोई कमी नहीं होती लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किस्मत उनका साथ नहीं देती. अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि बच्चों के वजह से उनके माता पिता भी निराश हो जाते हैं कि आखिर इतनी परिश्रम के बावजूद उनका बच्चा कहां चूक जा रहा है. ऐसे में आप का ये जानना बहुत जरूरी है कि इन सब के पीछे वास्तु दोष भी हो सकता है. ऐसे में जानिए क्या कहते हैं वास्तु शास्त्री स्वामी बिमलेश.

अग्निकोण (SouthEast) दिशा में न करें पढ़ाई

अग्निकोण यानी की साउथ ईस्ट दिशा में पढ़ाई करने से आप के दिमाग में स्ट्रेस बढ़ता है, इस दिशा में अगर आप बहुत मेहनत से भी पढ़ाई करते हैं तो आप को सफलता प्राप्ति नहीं होगी.

घर के नॉर्थ या ईस्ट दिशा में करें पढ़ाई

आप के घर में जो कमरा नॉर्थ या ईस्ट की दिशा में हो, उसमें पढ़ाई करें, इससे आप को अवश्य सफलता मिलेगी. साथ ही बच्चों का शयनकक्ष घर के पश्चिम दिशा में हो.

वास्तु के हिसाब से दीवालों के रंग का चयन करें

कमरे का रंग भी अक्सर बच्चों के पढ़ाई पर असर करता है. ईस्ट दिशा के दीवाल को हरे रंग से रंगे, इससे बच्चों का मन प्रसन्न रहेगा और उन्हें पढ़ाई में दिलचस्पी रहेगी. नॉर्थ में लाइट ब्लू कलर की दीवाल होनी चाहिए.

Vastu Tips: घर को सजाते समय रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं होगी धन की कमी: Vastu Tips for Exam: परीक्षा में कड़ी मेहनत के बाद भी मिल रही असफलता, तो अभी फॉलो करें ये वास्तु टिप्स

पढ़ाई करते वक्त इस दिशा में हो मुख

बच्चों को आम तौर से पूर्व यानी ईस्ट की दिशा में मुख कर के पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन परीक्षा के 4 से 5 दिन पहले बच्चों को अपना मुख उत्तर की दिशा में कर के पढ़ाई करनी चाहिए, इससे आप को बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे.

खिड़की के सामने न दिखती हो ये चीजें

पढ़ाई करते समय बच्चों को ये ध्यान देना चाहिए की वो जिस कमरे में पढ़ रहे हो उसमें कोई ऐसी खिड़की न हो जिससे बाहर दूसरे के कपड़े या धोबीघाट, या ऐसा कोई दृश्य न दिखे जिससे उनका कंसंट्रेशन भंग हो.

Vastu Tips: गलत दिशा में लगाएंगे शमी तो हो जायेगा सर्वनाश, जानिए कौन-सी है सही दिशा?: Vastu Tips for Exam: परीक्षा में कड़ी मेहनत के बाद भी मिल रही असफलता, तो अभी फॉलो करें ये वास्तु टिप्स

कमरे में लगाए मां सरस्वती और भगवान हनुमान की तस्वीर

बच्चों को जिस कमरे में वो पढ़ाई करते हैं, उसमें मां सरस्वती की एक फोटो अवश्य लगानी चाहिए ताकि उनपर माता का आशीर्वाद बना रहे और साथ ही हनुमान जी की एक फोटो लगानी चाहिए जिससे उन्हें हिम्मत मिले.

किताबों को फेंक कर न रखें

कई लोगों की आदत होती है कि वो पढ़ते वक्त किताब हो खुला छोड़कर चले जाते हैं ये इधर उधर फेंक देते हैं, ऐसे बच्चे सफलता के मामले में काफी पीछे रह जाते हैं, इसलिए हमेशा अपने किताबों को अच्छे तरह से सजा कर रखें.

Vastu Tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन: Vastu Tips for Exam: परीक्षा में कड़ी मेहनत के बाद भी मिल रही असफलता, तो अभी फॉलो करें ये वास्तु टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें