Kapoor Ke Upay:भारतीय रीति-रिवाजों में कपूर का एक विशेष स्थान है और इसका उपयोग घर में पूजा के लिए किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कपूर रखने के कई फायदे हैं.हिंदू मान्यता के अनुसार कपूर के इस्तेमाल से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.
कपूर को जलाने से रोशनी और सुगंध आती है.दोनों ही अध्यात्म से जुड़ी हैं. कपूर का जलना ईश्वर के साथ एकता और ज्ञान और अच्छाई का प्रकाश फैलाने का प्रतीक है.अलग अलग धार्मिक और ज्योतिषीय कारणों को ध्यान में रखते हुए घर में कपूर जलाना कई तरह से लाभदायक है और इससे कई नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर किया जा सकता है.
ज्योतिष और विज्ञान दोनों की मानें तो कपूर जलाने से घर के लिए शुभ माना जाता है. जलते हुए कपूर की तेज सुगंध से बैक्टीरिया और वायरस को मारने में भी मदद करती है जिसे हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध करती है. यदि घर में प्रतिदिन शाम के समय मिट्टी के किसी पात्र में रखकर कपूर जलाकर इसका धुंआ पूरे घर में फैला दे इससे घर के सभी दोष दूर हो सकते हैं.
Also Read: PHOTOS : इस नवरात्रि पान के पत्तों के साथ करें ये उपाय, आपकी परेशानी हो जाएगी चुटकियों में गायब
ज्योतिष में कपूर का महत्व बहुत ज्यादा है. इसको स्वास्थ्य के अलावा, कपूर का आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व है और यह सदियों से चला आ रहा है.
घर के कई दोषों को संतुलित करने के लिए कपूर को घी और लौंग के साथ जलाया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि शाम के समय कपूर जलाने से आपके घर में समृद्धि आती है और आपके परिवार में शांति बनी रहती है.
घर में पूजा पाठ हो रहा है उस समय कपूर के आरती किया जाए घर में बनी हुई सभी नकारात्मक शक्ति दूर होते है.
-
कपूर जलाने से सेहत को भी होता है फायदा
-
बालों में तेल के साथ कपूर मिलाकर लगाने से सिरदर्द और तनाव से राहत मिलता है.
-
एलर्जी वाली जगह पर कपूर को पीसकर लगाने से एलर्जी समाप्त हो जाती है.
-
कपूर की खुशबू लेने से मानसिक रूप से राहत मिलती है.
-
गर्म पानी में कपूर डालकर सेकाई करने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती है.
-
त्वचा पर होने वाले फोड़े फुंसी जलन पर कपूर का इस्तेमाल करने से राहत मिलता है.
-
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
-
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
Also Read: Surya Grahan Date Time in India : साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847