Vastu Tips For Office: वर्कप्लेस पर ना आए नेगेटिविटी, ज्योतिषाचार्य के अनुसार इसके लिए जरूर करें ये उपाय

Vastu Tips For Office: वास्तु कि अहमियत घर अलावा ऑफिस में भी है. ज्योतिषाचार्य डॉ एन.के.बेरा बता रहे हैं कि ऑफिस में कौन से वास्तु दोष होने परेशानियां बढ़ जाती है.

By Shaurya Punj | July 23, 2024 9:38 AM

Vastu Tips For Office: जिस तरह से वास्तु का हमारे घर पर काफी असर पड़ता है. जैसे गलत दिशा में किचन, पूजा रुम, स्टडी रुम होने से काफी परेशानी होती है, ठीक उसी तरह से ऑफिस या वर्कप्लेस पर भी वास्तु का ख्याल रखा जाता है. अगर ऑफिस में वास्तु दोष हो तो इसका असर दिखता है करियर पर. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन.के.बेरा से कि ऑफिस या वर्कप्लेस का वास्तु कैसा होना चाहिए

ऑफिस का फर्निचर हो इस आकार का


ऑफिस में फर्निचर का उपयोग करते समय से ध्यान रखना चाहिए कि ऑफिस का फर्नीचर किसी धातु या प्लास्टिक का ना हो. ऑफिस फर्निचर लकड़ी का सबसे बेहतरीन माना जाता है. धातु या प्लास्टिक के फर्निचर से नेगेटिविटी का खतरा बना रहता है.

Vastu Tips for Positivity at Home: घर में दूर करनी हो नकारात्मकता तो करें ये वास्तु उपाय, जानें क्या कहतें हैं ज्योतिषाचार्य

Vastu Tips for Study Room: वास्तु के अनुसार ऐसे रखें स्टडी रूम, ज्योतिषाचार्य से जानें कैसा हो स्टडी रूम का कलर

ऑफिस के फर्निचर का हो ये शेप

ऑफिस का फर्निचर गोलाकार, अंडाकार या अनियमित आकार का नहीं होना चाहिए. टेबल हमेशा आयताकार होना वास्तु के अनुसार सही माना गया है.

ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें

ऑफिस में कहीं भी या अपने डेस्क के पास रोते बच्चे या महिला, युद्ध और हिंसा की तसवीरों को लगाने से बचना चाहिए. इन तसवीरों को घर में भी नहीं लगाने की सलाह दी जाती है. इससे नेगेटिविटी आती है.

लगाएं ऐसी पेंटिंग

अगर आपके बैठने का जगह के पीछे दीवार है तो दीवार में पहाड़ों के पोस्टर लगाने से सकारात्मकता और सुख शांति बनी रहती है.

इस दिशा की ओर बैठें

ऑफिस में बैठने के स्थान पर आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना वास्तु के हिसाब से बेहतर माना गया है. यदि संभव न हो तो पश्चिम की तरफ भी मुंह किया जा सकता है.

डॉ.एन.के.बेरा (ज्योतिषाचार्य)

Next Article

Exit mobile version