Vastu Tips For Office Desk: अपने ऑफिस डेस्क में रखें ये चीजें, मिलेगी कामयाबी और बरसेगा धन

Vastu Tips: ऑफिस का डेस्क एक ऐसा जगह है जहां आप दिन का अच्छा समय बिताते हैं, ऐसे में वास्तु के अनुसार इन चीजों को वहां रखना आप के लिए शुभ होता है.

By Pushpanjali | April 10, 2024 8:48 AM

Vastu Tips For Office Desk: हमारा ऑफिस हमारे लिए एक ऐसी जगह है जहां हम दिन के 8 से 10 घंटे बिताते हैं और हमारा डेस्क वो जगह है जहां हम अपना काम पूरा करते हैं. ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि वहां वास्तु के नियमों को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए, ऐसे में आइए जानते हैं बाबा बिमलेश (वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ) से कि कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें अपने ऑफिस डेस्क पर लगाने से आप के काम या व्यवसाय में वृद्धि होती है.

Also Read: Vastu Tips: ऐसे घरों में हमेशा रहती है पॉजिटिव एनर्जी, आप भी जानें

Vastu Tips For Office Desk: बैंबू प्लांट

बैंबू प्लांट यानी की बांस का पौधा तरक्की, खुशकिस्मती और खुशहाली का प्रतीक होता है. इस पौधे को मेंटेन करना भी बेहद ही आसान है और इसे आप आराम से अपने ऑफिस के डेस्क में रख सकते हैं. ये देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है.

Vastu Tips For Office Desk: ग्लोब

वास्तु के नियमों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि अगर आप अपने ऑफिस डेस्क पर ग्लोब रखते हैं तो इससे आप के विदेश में व्यवसाई फैलने या नौकरी मिलने के आसार बढ़ जाते हैं. साथ ही आप की तरक्की भी काफी बढ़ जाती है.

Vastu Tips For Office Desk: टेबल क्लॉक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने ऑफिस डेस्क पर एक टेबल क्लॉक रखना अनिवार्य है. इससे आप को जीवन में समय का महत्व पता चलता है और टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलती है.

Vastu Tips For Office Desk: स्टेशनरी

वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, ऑफिस के डेस्क में सही जगहों पर स्टेशनरी की चीजों को नियमित रूप से रखने से काम करने का वातावरण अच्छा बनता है और आप की क्रिएटिविटी भी बढ़ती है.

Vastu Tips For Office Desk: भगवान की मूर्ति

वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अपने ऑफिस डेस्क पर भगवान की मूर्ति रखने से आप के जीवन में ऋद्धि सिद्धि बनी रहती है और भगवान का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहता है. ऐसे में आप गणेश भगवान का मूर्ति अपने ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं.

Also Read: Vastu Tips: घर में ड्रेसिंग टेबल को लेकर रखें वास्तु के इन नियमों का ध्यान

Next Article

Exit mobile version