Vastu Tips for Plants: भूलकर भी घर पर न लगाएं ये पौधे, वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन

Vastu Tips for Plants: माना जाता है कि कुछ पौधे सकारात्मक ऊर्जा, धन और कल्याण लाते हैं, जबकि अन्य को नकारात्मकता और दुर्भाग्य को आकर्षित करने वाला माना जाता है.

By Shaurya Punj | November 8, 2023 3:44 PM
  • कुछ पौधे सकारात्मक ऊर्जा, धन और कल्याण लाते हैं

  • अन्य को नकारात्मकता और दुर्भाग्य को आकर्षित करने वाला माना जाता है

Vastu Tips for Plants: वास्तु शास्त्र, वास्तुकला और डिजाइन का प्राचीन भारतीय विज्ञान, सकारात्मक और समृद्ध घर बनाने में पौधों के महत्व पर जोर देता है. माना जाता है कि कुछ पौधे सकारात्मक ऊर्जा, धन और कल्याण लाते हैं, जबकि अन्य को नकारात्मकता और दुर्भाग्य को आकर्षित करने वाला माना जाता है.

Also Read: Dhanteras 2023 Kab Hai: दो दिन बाद धनतेरस, जानें तिथि मुहूर्त और धनतेरस पूजा का समय

पीपल का पेड़

घर के आगे और पीछे कांटे या दूध वाले पौधों को नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से शत्रु से भय और धन का नाश होता है. वहीं अग्निकोण में बरगद, पीपल, पाकड़ और गूलर का पेड़ भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. इससे आपको भारी संकटों का सामना करना पड़ सकता है. घर के पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ लगाने से जीवन में पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए भूलकर भी घर पर पीपल का पेड़ न लगाएं.

गूलर का पेड़

कई लोग अनजाने में अपने घर पर गूलर का पेड़ लगा देते हैं. विद्वानों में भी गूलर का पेड़ लगाने को लेकर मतभेद है. हालांकि शास्त्रों में निहित है कि घर पर गूलर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से नाकारात्मक उर्जा का संचार होता है.

Also Read: Dhanteras 2023 के दिन धन लक्ष्मी के साथ क्यों होती है यमराज की पूजा, जानें इस दिन क्यों किया जाता है दीपदान

कटहल का पेड़

घर के पीछे या दक्षिण दिशा में कटहल का पेड़ न लगाएं. वास्तु जानकारों की मानें तो घर पर कटहल का पेड़ लगाने से आर्थिक स्थिति बदहाल हो जाती है. साथ ही जीवन में कई प्रकार के संकटों का आगमन होता है. इसलिए भूलकर भी घर पर इन पौधों को न लगाएं. वहीं सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति हेतु घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version