Loading election data...

Vastu Tips For Roti: रोटी बनाते समय इन नियमों का करें पालन, नहीं तो घर में आ सकती है दरिद्रता

Vastu Tips For Roti: भारत के कई हिस्सों में रोटी खाने की थाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कई घरों में रोजाना रोटी बनाई जाती है. लेकिन वास्तु शास्त्र में आटा गूंथने से लेकर रोटी बनाने तक कई नियम बनाए गए हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी है.

By Bimla Kumari | June 30, 2023 8:54 PM

Vastu Tips For Roti: भारत के कई हिस्सों में रोटी खाने की थाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कई घरों में रोजाना रोटी बनाई जाती है. लेकिन वास्तु शास्त्र में आटा गूंथने से लेकर रोटी बनाने तक कई नियम बनाए गए हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी है. इन नियमों की अनदेखी करने पर व्यक्ति को बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं.

इस आटे का प्रयोग न करें

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि आटा गूंथने के बाद कभी भी इसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. न ही इस आटे का इस्तेमाल रोटी बनाने में करना चाहिए. बासी आटे के प्रयोग से परिवार में कलह बढ़ती है. बासी रोटी का संबंध राहु से होता है. इसलिए बासी रोटी खाने से भी बचना चाहिए. इन रोटियों को आप कुत्ते को खिला सकते हैं.

पहली रोटी किसके लिए निकालें

वास्तु शास्त्र के अनुसार रोटी कभी भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए, बल्कि आवश्यकता से अधिक रोटियां बनानी चाहिए. हिंदू धर्म में पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालने का प्रावधान है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस चूल्हे पर आप रोटी बनाते हैं वह हमेशा आपकी रसोई के दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए. साथ ही रोटी बनाते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.

इस काम से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं

रोटी बनाने के बाद बेलन और बेलन को हमेशा साफ रखना चाहिए. अगर आप रोटी बनाने के बाद चकला और बेलन ऐसे ही छोड़ देते हैं तो आपको इसके अशुभ परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. साथ ही ऐसा करने से लक्ष्मी माता भी नाराज होकर घर छोड़ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version