Vastu Tips: घर में सीढ़ियों को बनवाते वक्त रखें वास्तु के इन नियमों का ध्यान

Vastu Tips: वास्तु एक्सपर्ट से जानें कि घर में सीढ़ियों को बनवाते समय किन नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.

By Pushpanjali | June 10, 2024 1:10 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र प्राचीन भारत का एक ऐसा विज्ञान है जो हमारे जीवन में एक काफी अहम भूमिका रखता है. वास्तु के नियमों को मानने से लोग जीवन में आगे बढ़ता हैं और उनका जीवन काफी खुशहाल रहता है लेकिन अगर आप वास्तु के विपरीत जाकर कोई काम करते हैं तो आपको इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में आज जानते हैं वास्तु एक्सपर्ट बाबा बिमलेश से कि घर के निर्माण के समय सीढ़ियों को बनवाते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.

सीढ़ियों के लिए सही दिशा

वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, घर में सीढियां हमेशा पूर्व से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण की ओर होनी चाहिए, माना जाता है कि इन दिशाओं से विपरीत अगर सीढियां बनाई जाए तो घर में तरक्की रुक जाती है और घर में कलह कलेश शुरू हो जाते हैं.

सीढ़ियों के लिए ये डिजाइन हैं अशुभ

घर में सीढ़ियों के लिए कई तरह के डिजाइन होते हैं लेकिन वास्तु के नियमों के अनुसार कर्व डिजाइन वाली सीढियां काफी अशुभ होती हैं, इनसे घर में एक नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और यह आपके घर में बरकत को रोकती हैं.

सीढ़ियों की इतनी हो संख्या

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ियों की संख्या हमेशा एक ऑड नंबर होनी चाहिए, जैसे कि 5,7,9,11 आदि. आप खास तौर से शुभ अंक जैसे कि 11,21 का चयन कर सकते हैं, इससे आपके घर का भाग्य चमक उठ सकता है.

Also Read:Vastu Tips For House: घर में है वास्तु दोष तो सुधारने के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय

सीढ़ियों के लिए ये रंग हैं शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की सीढ़ियां हमेशा हल्के रंगों की होनी चाहिए, आप चाहें तो पेस्टल रंगों का भी चुनाव कर सकते हैं, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है कि आप कभी भी सीढ़ियों पर काले, या लाल रंग न करवाएं क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता आती है.

Also Read: Vastu Tips: निगेटिव एनर्जी को घर से हमेशा के लिए करें दूर, जानें क्या है तरीका

Next Article

Exit mobile version