Vastu Tips: वास्तु का हमारे जीवन में एक अहम महत्व है, वास्तु के नियमों का अगर सही प्रकार से पालन किया जाए तो आप के जीवन में उन्नति होती है और आप सदा ही सुखी और समृद्ध होते हैं, लेकिन इनके विपरीत जाना आप को कई बार कई तरह की परेशानियों में डाल सकता है, ऐसे में नए व्यापार और कारोबार को लेकर भी वास्तु में कई तरह के नियम हैं, तो आइए जानते हैं बाबा विमलेश ( वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ) से कि अगर आप एक रेस्टोरेंट शुरू करने जा रहे हैं तो आप को वास्तु के किन नियमों का ध्यान रखने की जरूरत है.
इस दिशा में हो कैश काउंटर
वास्तु के नियमों के अनुसार, अगर आप एक नया रेस्टोरेंट शुरू करने जा रहे हैं तो विशेष तौर से उसका कैश काउंटर ऐसा बनवाना चाहिए कि वह पूर्व या उत्तरी कोने में हो, क्योंकि ये दोनों ही दिशाएं आर्थिक तरक्की के मामले में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं.
ऐसा हो रेस्टोरेंट का मुख्य द्वार
वास्तु के नियमों के अनुसार, आप के रेस्टोरेंट का मुख्य द्वार उसकी उन्नति में एक अहम भूमिका निभाता है क्योंकि यहीं से मां लक्ष्मी का आगमन होता है, तो वास्तु शास्त्र ये कहता है कि अगर आप के रेस्टोरेंट का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर की दिशा में हो तो यह सबसे शुभ माना जाता है. इन दिशाओं में अगर आपका मुख्य द्वार हो तो आप के कारोबार में बरक्कत होती है. एक और चीज का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि आप के रेस्टोरेंट में प्रवेश द्वार से अच्छी रौशनी आए.
Also Read: Vastu Tips: छोटे बच्चों के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, संकट में पड़ सकता है जीवन
इस दिशा में हो रसोई
किसी भी रेस्टोरेंट का सबसे अहम भाग होता है उसकी रसोई, इसलिए रसोई की दिशा का ध्यान रखना भी काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में वास्तु के अनुसार आप के रेस्टोरेंट की रसोई हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में होनी चाहिए, ऐसा करने से आप के कारोबार में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होती है. साथ ही इस बात का खास ध्यान रखना जरूरी है कि किचन के बगल में कभी भी आप का बाथरूम न हो.
Also Read: Vastu Tips: घर के लिविंग रूम को बनाते वक्त वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, खुशहाल रहेगा जीवन
ऐसा रखें दीवारों का रंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रेस्टोरेंट के दीवारों का रंग हमेशा चमकीला और थोड़ा भड़कदार होना चाहिए जैसे कि पीला, हरा, नारंगी, या लाल, माना जाता है कि ये रंग आप के कारोबार में एक सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
Also Read: VASTU TIPS: घर में लगाएं ये तस्वीरें, बढ़ेगी सुख समृद्धि