Vastu Tips For Tawa: किचन में तवा रखने का क्या है सही तरीका, एक गलती से खाली हो सकता है भंडारा
Vastu Tips For Tawa: वास्तु शास्त्र के अनुसार तवे को हमेशा बाहरी लोगों या मेहमानों की नजरों से दूर रखना चाहिए. तवे को हमेशा रसोई में छिपाकर रखना चाहिए, जहां दूसरे लोग उसे न देख सकें. आपको तवे को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां कोई बाहरी व्यक्ति उसे न देख सके.
Vastu Tips For Tawa: ऐसा माना जाता है कि आपके किचन में रखी हर चीज का संबंध देवी लक्ष्मी से होता है. इसलिए हमेशा किचन में हर चीज को साफ-सुथरा रखने की सलाह दी जाती है. अगर आप किचन में चीजों को अव्यवस्थित तरीके से रखते हैं तो आपके जीवन में परेशानियां आने लगती हैं.
अगर आप किचन में चकले से लेकर चूल्हे तक, बेलन से लेकर बर्तन तक हर चीज को वास्तु के सही नियमों के अनुसार रखते हैं तो इससे आपको कई सकारात्मक प्रभाव मिलते हैं. मुख्य रूप से जब आप तवे को सही तरीके से रखते हैं तो आपको इसके फायदे मिलते हैं और वहीं अगर आप तवा रखते समय कुछ गलतियां करते हैं तो इसका जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
also read: Alta Design for Hartalika Teej: तीज पर आलता से बढ़ाएं पैरों…
तवे को सबके सामने रखना सही नहीं
वास्तु शास्त्र के अनुसार तवे को हमेशा बाहरी लोगों या मेहमानों की नजरों से दूर रखना चाहिए. तवे को हमेशा रसोई में छिपाकर रखना चाहिए, जहां दूसरे लोग उसे न देख सकें. आपको तवे को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां कोई बाहरी व्यक्ति उसे न देख सके.
अगर आप तवे को खुली रसोई में रख रहे हैं, तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने इसका इस्तेमाल करने से बचें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाहरी लोगों की सीधी नजर आपके रसोई के लिए शुभ नहीं मानी जाती है और इसलिए तवे को हमेशा बंद जगह पर रखने की सलाह दी जाती है.
also read: Safety Tips for Girls: लड़कियों के लिए खास टिप्स, अगर घर…
तवे का इस्तेमाल करने से पहले उस पर नमक छिड़कें
कई बार आपने घर के बड़े-बुजुर्गों को ऐसा करते देखा होगा कि तवे पर रोटी बनाने से पहले उसमें चुटकी भर नमक डाल देते हैं. दरअसल यह उपाय आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में कारगर माना जाता है.
कहते हैं कि ऐसा करने से खाने का आपके शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता और कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आपके आस-पास नहीं आती. इसके साथ ही अगर आप पहली रोटी गाय के लिए निकालते हैं, तो इसका भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.
तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए
वास्तु की मानें तो आपको कभी भी गैस पर उल्टा तवा नहीं रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर आप गैस पर उल्टा तवा रखते हैं तो आपके जीवन में आने वाली सुख-समृद्धि भी वापस चली जाती है. ऐसा करने से आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं. आपको सलाह दी जाती है कि तवे को हमेशा गैस पर सीधा रखें और इसे बंद जगह पर रखें.
also read: Pitru Paksha 2024: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष, जानें…
तवे को नुकीली चीज से साफ न करें
कई बार तवे पर रोटी बनाने के बाद हम इसे साफ करने के लिए किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल करते हैं, जैसे चाकू से साफ करते हैं. जबकि कहा जाता है कि किसी नुकीली चीज से तवे को साफ करने से आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है और आर्थिक नुकसान हो सकता है. जब भी आप तवे को साफ करें तो उसे कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर रखें या ईंट के छोटे टुकड़े से साफ करें.
गर्म तवे पर पानी न डालें
अक्सर हम तवे पर रोटी बनाने के तुरंत बाद जल्दबाजी में उस पर पानी डाल देते हैं ताकि वह जल्दी ठंडा हो जाए. वास्तु शास्त्र में सलाह दी गई है कि गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें. ऐसा करने से परिवार के सभी सदस्यों के बीच झगड़े बढ़ते हैं. रोटी बनाने के बाद तवे को पहले अच्छे से ठंडा होने दें और उसके बाद ही पानी से धो लें.
also read: Baby Name on Lord Ganesh: गणेश जी के नाम पर रखें बेटे का वैदिक नाम, बनी रहेगी प्रभु की कृपा
तवे को गैस पर किस तरफ रखना चाहिए?
वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि तवा इस्तेमाल करने के लिए हमेशा दाईं तरफ बर्नर का इस्तेमाल करना चाहिए. यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव बनाए रखने में मदद करता है. अगर आप तवे से जुड़ी इनमें से कोई भी गलती करते हैं तो इसका आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और घर में वास्तु दोष भी हो सकता है.