Vastu Tips: घर में पानी के बर्तन रखने की ये है सही दिशा, होगी उन्नति और तरक्की

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व है. जल, अग्नि, वायु, आकाश और पृथ्वी जैसे तत्वों के लिए अलग-अलग दिशाएं निर्धारित हैं. घर में इन तत्वों से जुड़ी चीजों को वास्तु के अनुसार रखने से उन्नति और तरक्की प्राप्त होती है. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकते हैं.

By Shaurya Punj | February 22, 2024 12:44 PM
an image

Vastu Tips: पानी के बर्तन रखने की दिशा

Magh Purnima 2024: पद्म योग में 24 को गंगा में लगेगी आस्था की डूबकी

पूर्व और उत्तर दिशा: वास्तु शास्त्र के अनुसार, पानी के बर्तन रखने के लिए पूर्व और उत्तर दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है. इन दिशाओं में पानी का टैंक या पीने का पानी रखा जा सकता है.
पश्चिम दिशा: पश्चिम दिशा भी पानी के लिए शुभ मानी जाती है. इस दिशा में पानी रखने से धन-वैभव में वृद्धि होती है.
दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा: इन दिशाओं में पानी का स्थान होने से धन हानि और मानवीय समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
घर के नल से पानी टपकना वास्तु दोष का कारण बन सकता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और धन हानि हो सकती है.
घर में पानी का टैंक या बर्तन हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.
पानी के बर्तन में कभी भी कूड़ा-करकट या गंदगी नहीं डालनी चाहिए.
घर में पानी के बर्तन को हमेशा ढककर रखना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version