Vastu Tips For Wealth : घर में इस दिशा में रखें पीतल का कछुआ, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Vastu Tips For Wealth : आइए जानते हैं कौन सी दिशा है सबसे शुभ और किस तरह से पीतल का कछुआ घर में रखना चाहिए ताकि उसकी शक्तियों का पूरा लाभ मिल सके.
Vastu Tips For Wealth : वास्तु शास्त्र के अनुसार पीतल का कछुआ घर में सुख, समृद्धि और आर्थिक लाभ लाने का एक शक्तिशाली उपाय माना जाता है. यदि इसे सही दिशा में रखा जाए तो यह न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. घर में यह कछुआ रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में समृद्धि के नए रास्ते खुलते हैं. आइए जानते हैं कौन सी दिशा है सबसे शुभ और किस तरह से पीतल का कछुआ घर में रखना चाहिए ताकि उसकी शक्तियों का पूरा लाभ मिल सके.
पीतल का कछुआ रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार पीतल का कछुआ हमेशा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इसके अलावा यदि आप क्रिस्टल का कछुआ रखते हैं तो उसे ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में रखना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिशा में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और सभी प्रकार की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
कछुए को पानी में रखें और नियमित देखभाल करें
पीतल के कछुए को पानी में रखना चाहिए ताकि उसके पैर गीले रहें. इसके पानी को रोज बदलना जरूरी है क्योंकि इससे न केवल कछुआ साफ रहता है बल्कि घर में बीमारियों का भी बचाव होता है.
Also Read : Vastu Tips: धन की समस्या जल्द होगी खत्म अपनायें यह ट्रिक्स
Also Read : Diya Lighting Mistakes : पूजा के दौरान दीपक से जुड़ी ना करें ये गलतियां, घर की बरकत हो सकती है कम
कछुए का सही स्थान और दिशा
कछुए को उस स्थान पर रखें जहां आप अधिक समय बिताते हैं. इसे मुख्य द्वार के पास घर के अंदर की ओर मुंह करके रखा जा सकता है. यदि घर में मंदिर है तो कछुए का मुंह मंदिर की ओर रखें ताकि वह सही वातावरण में रहे और घर में सुख-समृद्धि का वास हो.
Also Read : Vastu Tips of Marriage: शादी में आ रही अड़चनें अपनाएं ये ट्रिक्स, होगी चट मंगनी पट ब्याह
घर में सुख-समृद्धि और शुभ फल के लिए
यदि पीतल का कछुआ घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जाए तो यह परिवार में शांति, समृद्धि और सुख की भावना को बढ़ाता है. साथ ही इससे घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.