Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन के लिए काफी गहरा महत्व बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने के दौरान आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का ख्याल रखते हैं तो ऐसे में इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक हो सकते हैं. वहीं, जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों को नजरअंदाज करते हैं तो आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं भी आने का खतरा बना रहता है. आज की यह आर्टिकल खिड़कियों पर आधारित है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको पैसों और खुशियों से घर और जीवन को भरपूर रखने के लिए किन दिशाओं में खिड़कियां बनवानी चाहिए. केवल यहीं नहीं, किन दिशाओं में आपको खड़की बनवाने से बचना चाहिए. चलिए जानते हैं विस्तार से.
किन दिशाओं में खिड़की का होना शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर के पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा में खिड़कियों को बनवाते हैं तो इसे काफी शुभ माना जाता है. इन दिशाओं में खिड़की होने से घर पर सुख और समृद्धि का वास होता है. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि खिड़कियां दो पल्लों की हो और खोलते-बंद करने के दौरान इनसे आवाज न आए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर रखी ये चीजें छीन लेती हैं आपकी खुशियां, जीवन पर पड़ता है काफी बुरा असर
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: आर्थिक तंगी से अब नहीं पड़ेगा जूझना, नये साल में जरूर अपनाएं ये उपाय
किस दिशा में खिड़की का होना सबसे शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर के पूर्व दिशा में भी खिडकी बनवानी चाहिए. इस दिशा में खिड़की होने से घर पर सौभाग्य का आगमन होता है. यहीं नहीं, इस दिशा में खिड़की होने से आपके यश और तरक्की में भी वृद्धि होती है. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है कि आपने जितनी भी खिड़कियां बनवायी है वे सभी एक ही आकार के हों.
आर्थिक फायदे के लिए कहां होनी चाहिए खिड़की
अगर आप चाहते हैं कि आपको जीवन में कभी भी आर्थिक समस्यों का सामना न करना पड़े तो ऐसे में घर की उत्तर दिशा में खिड़की बनवानी चाहिए. इस दिशा को कुबेर की दिशा मानी जाता है. जब आप इस दिशा में खिड़कियां बनवाते हैं तो इससे आपको भगवान कुबेर का आशीर्वाद मिलता है. इस दिशा में खिड़की होने से आपके जीवन में खुशियों का भी आगमन होता है.
किस दिशा में न हों खिड़कियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर पर कभी भी दक्षिण दिशा में खिड़कियों को नहीं बनवाना चाहिए. इस दिशा में खिड़कियों के होने से घर पर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस दिशा में खिड़की के होने से जीवन में समस्याएं भी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में बार-बार आ रही परेशानी? वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.