Vastu Tips: रुक गयी घर की तरक्की? अपनाएं वास्तु शास्त्र से जुड़े ये उपाय

Vastu Tips for Home: अगर किन्हीं कारणों से आपके घर की भी तरक्की नहीं हो रही है या फिर रुक गयी है तो ऐसे में आप भी वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | September 26, 2024 4:35 PM

Vastu Tips for Better Life: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन किया जाए तो ऐसे में उसके जो परिणाम होते है वे काफी सकारात्मक होते हैं. वहीं, जब हम इन नियमों को नजरअंदाज करते हैं तो इससे हमारे घर और जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है. कई बार इन गलतियों की वजह से करियर और हेल्थ में भी उतार-चढ़ाव लगा रहता है. आपके जीवन में ऐसी कोई नकारात्मकता का वास न हो या फिर अगर है तो हट जाए इसके लिए आज हम आपके साथ वास्तु से जुड़े कुछ उपाय शेयर करने जा रहे हैं. तो चलिए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कैसे दूर करें निगेटिव एनर्जी

अगर आपके घर पर किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी है या फिर तरक्की रुक गयी है तो ऐसे में आपको अपने घर पर भजन-कीर्तन करना चाहिए. भजन-कीर्तन के दौरान शंख और घंटी जरूर बजाएं. अगर आप सुबह और शाम के समय अपने घर पर भजन-कीर्तन करते हैं तो इससे किसी भी तरह के निगेटिव एनर्जी से छुटकारा पाया जा सकता है. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए जब पूजा समाप्त हो जाए तो शंख के पानी को पूरे घर पर जरूर छिड़कें. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है.

Also Read: Vastu Tips: करियर में नहीं मिल रही तरक्की? जरूर अपनाएं वास्तु से जुड़े ये उपाय

Also Read: Vastu Tips: तिजोरी पर कैसा ताला लगाना माना जाता है शुभ, लोहा, तांबा, या पीतल?

साफ़-सफाई का रखें ख्याल

अगर आपके घर पर कूड़ा-कचरा या फिर गंदगी है तो ऐसे में आपको उन्हें तुरंत अपने घर से दूर कर देना चाहिए. अगर आपके घर पर इस तरह की चीजें हैं तो इससे भी निगेटिव एनर्जी बढ़ सकती है. निगेटिव एनर्जी से बचने के लिए आपको अपने घर की साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आपके घर पर मकड़ियों के जालें लगे हुए हों तो उन्हें तुरंत साफ करें अगर आप ने इन्हें साफ़ नहीं किया तो ऐसे में पैसे काफी ज्यादा खर्च होने लग जाते हैं.

दीपक जलना फायदेमंद

अगर आप पूजा अर्चना कर रहे हैं तो ऐसे में घी का उपयोग कर दिया जलना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. वहीं, शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर भी दीपक जलना काफी शुभ होता है. कहा जाता है अगर आप कपूर का दीया जलाते हैं तो इससे भी आपके घर पर तरक्की हो सकती है.

सूर्यदेव को जल अर्पित

अगर आप अपने सूर्य को मजबूत करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए. ऐसे में आपके जीवन में धन-दौलत और मान-सम्मान की कमी कभी भी नहीं आती है.

Also Read: Vastu Tips: घर पर इस तरह से न रखें मनी प्लांट, चुटकी बजाते ही हो जाएंगे कंगाल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version