Vastu Tips: कहीं घर की खुशहाली में बाधा तो नहीं बन रही सीढ़ियां, जानें वास्तु नियम
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक सीढ़ियों की सही दिशा और संख्या घर की उन्नति के लिए बेहद जरूरी होती हैं.
Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. घर बनवाते समय वास्तु नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यह घर की खुशहाली और प्रगति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक सीढ़ियों की सही दिशा और संख्या घर की उन्नति के लिए बेहद जरूरी होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में सीढ़ी किस दिशा और कितनी संख्या में होनी चाहिए.
Also Read: Vastu Tips: आज ही घर से बाहर निकालें ऐसी तस्वीरें, अगर रखा तो हो जाएंगे बर्बाद
इस दिशा में बनवाएं सीढ़ियां
अगर नया घर बनवा रहे हैं तो सीढ़ियों की दिशा का विशेष ध्यान रखें. सीढ़ी को हमेशा दक्षिण, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए. यह सीढ़ियों को बनाने की एक उत्तम दिशा होती है. सीढ़ी को कभी भी पूर्व, उत्तर और उत्तर पूर्व में नहीं बनवाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में बनी सीढ़ी घर की उन्नति में बाधा पैदा करती है. साथ ही यह घर को चलाने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव डालती है.
ब्रह्म स्थान में न हो सीढ़ी
सीढ़ियां कभी भी ब्रह्म स्थान में नहीं होनी चाहिए. इस स्थान पर सीढ़ियां होने से घर की ऊर्जा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही यह घर की प्रगति में बाधा बनती है. घर के सदस्यों के पेट और उसके आसपास के हिस्सों में बीमारियां हो जाती हैं.
सीढ़ियों की संख्या होनी चाहिए विषम
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर बनवाते समय सीढ़ियों की डिजाइन का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. यह हमेशा क्लॉक वाइज दिशा में होनी चाहिए. साथ ही घर बनवाते समय सीढ़ियों की संख्या विषम जैसे- 7, 9, 11, 13 या 15 रखनी चाहिए. इसके अलावा सीढ़ियों के नीचे कुछ भी बनाने से बचना चाहिए.
इन बातों का भी रखें ध्यान
वास्तु नियमों के मुताबिक सीढ़ियों पर कूड़ा-कबाड़ और जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए. सीढ़ियों को लाल और काले रंग से पेंट करने से बचना चाहिए. अगर घर की सीढ़ियां टूटी हुई हैं तो उसे जल्द से जल्द मरम्मत करा लेना चाहिए.
Also Read: Vastu Tips For Home : नए घर के लिविंग रूम में रखें ये 5 चीजें, जानिए
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.