Vastu Tips: अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो सूखे तुलसी से करें ये 4 उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Vastu Tips: अक्सर तुलसी के पौधे को सूख जाने के बाद लोग अपशगुन मानकर फेंक देते हैं. अगर आप फेकने के बजाय उसको ऐसे उपयोग करेंगे तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी साथ ही घर में सुख-शांति और धन-धान्य बढ़ेगा.

By Saurabh Poddar | February 7, 2025 2:01 PM

Vastu Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व होता है. लगभग सभी घरों में तुलसी का पौधा लगाया जाता है क्योंकि तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा होता है. तुलसी का पौधा औषधिय गुणों से भी भरपूर होता है. ऐसे ही वास्तु शास्त्र में भी तुलसी के पौधे को बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का रूप होता है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा होती है. तुलसी माता लक्ष्मी का रूप है, जो भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. लोग सूखे तुलसी के पौधे को घर मे रखना अपशकून मानते है, जबकि ऐसा नही है. तुलसी की पत्तियां और मंजरी व्यक्ति के भाग्य को बदल सकती हैं. सूखे तुलसी को इन उपायों के साथ रखने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.

सूखे तुलसी का पहला उपाय

ज्योतिषों के अनुसार अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसकी कुछ सूखी हुई पत्तियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है साथ ही सुख-समृद्धि और धन-धान्य में वृद्धि होती है.

वास्तु टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल

ये भी पढ़ें:  Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में बार-बार आ रही परेशानी? वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन

सूखी तुलसी का दूसरा उपाय

अगर आप बाल गोपाल की पूजा करते हैं, तो पूजा के दौरान बाल गोपाल को स्नान कराते समय जल में सूखे तुलसी का पत्ता अवश्य डालें. इससे इष्ट देव प्रसन्न होते हैं और घर में सूख-संवृद्धि बनी रहती है.

सूखे तुलसी का तीसरा उपाय

सूखे तुलसी को एक साफ बर्तन में भरकर किसी साफ स्थान पर रख दें क्योंकि सूखे तुलसी में भी महक होता है. यह घर के वातावरण को सकारात्मक बनाता है और घर में शांति बनी रहती है, जिससे घर के लोगों के आर्थिक स्थिति में वृद्धि होता है.

सूखे तुलसी का चौथा उपाय

आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भोग लगाने वाले प्रसाद में इसका उपयोग कर सकतें हैं. आप जो भोग लगाते हैं, उनमे तुलसी के पत्तों को डाल सकतें हैं. इससे भगवन विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगे और आप पर सदैव कृपा बनी रहेगी. इनपुट: आस्था सिंह राजपूत

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी दरिद्रता का नहीं देखना पड़ेगा चेहरा, तुलसी के पास रख दें ये पौधा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version