12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips in Diwali 2023: दिवाली पर वास्तु के अनुसार ऐसे करें घर की साफ-सफाई, लक्ष्मी मां होगी खुश

Vastu Tips in Diwali 2023: दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करना बहुत ही जरूरी माना जाता है. कहते हैं कि, जिसके घर में गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्मी नहीं निवास करती हैं. इसलिए घर को साफ करना बेहद जरूरी है.

Vastu Tips in Diwali 2023: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है. यह एक ऐसा त्योहार है जो प्रकाश और खुशी का प्रतीक है. दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करना बहुत ही जरूरी माना जाता है. कहते हैं कि, जिसके घर में गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्मी नहीं निवास करती हैं. इसलिए घर को साफ करना बेहद जरूरी है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे में आप वास्तु नियमों के अनुसार घर की साफ-सफाई कर सकते हैं.

  • घर का मुख्य द्वार सबसे खास माना जाता है. इससे घर की पहचान की जाती है. ऐसे में आप मुख्य द्वार को अच्छे से साफ कर लें. अगर आपके मुख्य द्वार का दरवाजा आवाज करता है, तो पहले उसे ठीक करा लें. वास्तु में दरवाजे से आवाज का आना शुभ नहीं माना जाता.

  • यदि आपके घर में कुछ ऐसी चीजें हैं जो उपयोग में लाने के लायक नहीं है, तो उन्हें एकदम हटा दें. टूटे शीशे, फटे-पुराने कपड़े और खराब जूते चप्पल दिवाली से पहले हटा देने चाहिए. माना जाता है कि घर में पड़ी पुरानी टूटी चीजें बरकत को रोकती है.

  • दिवाली की सफाई के दौरान आप घर की उत्तर-पूर्व दिशा को सही से साफ कर लें. वास्तु के अनुसार, घर में इस स्थान को देव का स्थान माना जाता है. इसलिए इस खास जगह पर भूलकर भी गंदगी न छोड़ें.

  • दिवाली से पहले अपने घर की लाइट को बदल लेना अच्छा माना जाता है. अगर आपके घर में किसी कमरे की लाइट कम जल रही हैं, तो आप उसे जरूर बदल लें. क्योंकि दिवाली रोशनी का त्योहार हैं ऐसे में घर में उजाला होना बहुत जरूरी हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.

  • यदि आप घर पर किसी नई वस्तु को लाने की योजना बना रहे हैं, तो इसे कुछ दिन पहले ही लेकर आ जाए. ऐसा करने से घर की पुरानी वस्तु को हटाकर नई चीज का स्वागत कर सकते हैं. कहते हैं कि, दिवाली पर घर में पड़ी बेकार चीजें नकारात्मकता पैदा करती है. खासतौर पर रसोई में पड़ी टूटी व खराब चीजों को जरूर हटा दें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें