Vastu Tips: फटे पर्स को फेंकने के बजाए करें ये छोटा सा उपाय, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी. वास्तु में पर्स और पैसों से जुड़े कई नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

By Bimla Kumari | August 28, 2024 12:11 PM
an image

Vastu Tips: कई लोग फटे बटुए को फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा न करें. क्योंकि वास्तु शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं. कुछ लोग अपने बटुए को लेकर काफी भाग्यशाली होते हैं. कुछ लोगों के पास उस बटुए के साथ यादें होती हैं, लेकिन समय के साथ वही बटुए पुराने और फटे-पुराने हो जाते हैं. बटुए को इतनी सारी भावनाओं के साथ फेंकना अब कुछ लोगों के लिए जीवन जैसा हो गया है. लेकिन फटा हुआ बटुए घर में दरिद्रता लाता है. वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी. वास्तु में पर्स और पैसों से जुड़े कई नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

also read: Sleeping Astrology: महिलाएं इस दिशा में पैर करके कभी न सोएं, जानिए कौन सी…

also read: Name Personality Traits: P नाम वाले लोगों की होती है खास पर्सनालिटी, जानें अपना स्वभाव

  • अगर आप अपने पुराने बटुए को रखना चाहते हैं, तो उसे सही तरीके से सिलवा लें और उसका इस्तेमाल करें. लेकिन फटे हुए बटुए का इस्तेमाल कभी न करें.
  • अगर आपको अपना पुराना पर्स बहुत पसंद है और आप उसे फेंकना नहीं चाहते हैं, तो पुराने पर्स का सारा सामान नए बटुए में रख लें. फिर अपने पुराने पर्स में एक रुपये का सिक्का लाल कपड़े में लपेट कर रख लें. ऐसा करना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
  • अगर आपका पुराना बटुआ आपके लिए लकी है तो उसे फेंके नहीं. अपने बटुए को कभी खाली न छोड़ें. पुराने पर्स में लाल कपड़े में चावल के दाने लपेटकर रखें और कुछ दिनों तक ऐसे ही रखें.
  • फिर उन चावल के दानों को अपने नए पर्स में रख लें. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से पुराने पर्स से सकारात्मक ऊर्जा नए पर्स में प्रवेश करती है और धन लाभ की संभावना बनती है.
  • वास्तु के अनुसार अगर आप अपने बटुए में पान का पत्ता रखते हैं तो आर्थिक परेशानियां दूर रहती हैं.

Trending Video

Exit mobile version