Vastu Tips: सड़क पर गिरे पैसे या सोना उठाना शुभ या अशुभ? जानें किन बातों है संकेत

Vastu Tips: सड़क पर गिरी हुई ऐसी कीमती चीजों का मिलना कई बातों का संकेत देता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सड़क पर पड़े पैसे या सोना उठाना सही है? आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में क्या कहा गया है.

By Bimla Kumari | November 29, 2024 11:14 AM

Vastu Tips: हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि हमें सड़क पर चलते समय अचानक से सोना या पैसा गिरा हुआ मिल जाए, लोग तुरंत इन चीजों को उठाकर अपने पास रख लेते हैं, वहीं कई लोग इन्हें जरूरतमंद लोगों को दान करना उचित समझते हैं. लेकिन कुछ लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि आखिर इस पैसे या सोने का क्या किया जाए. सड़क पर गिरी हुई ऐसी कीमती चीजों का मिलना कई बातों का संकेत देता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सड़क पर पड़े पैसे या सोना उठाना सही है? आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में क्या कहा गया है.

सड़क पर गिरे हुए सोने को उठाना चाहिए या नहीं?

ज्योतिष शास्त्र में सोना खोना और मिलना दोनों ही अशुभ संकेत देते हैं. इसलिए अगर आपको कहीं पर सोना गिरा हुआ मिले तो उसे उठाने के बारे में न सोचें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. ऐसे में सोना खोना या मिलना दोनों ही अशुभ होता है, क्योंकि इस दौरान आपको बृहस्पति के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. कुंडली में अगर बृहस्पति खराब स्थिति में है तो आपके ऊपर मुसीबत मंडराती रहेगी. इसी तरह सोना खोना भी अशुभ संकेत देता है. माना जाता है कि अगर नाक की नथ या लंबी नथ खो जाए तो यह अपशकुन होता है. ऐसी स्थिति में आपको अपमान का सामना करना पड़ सकता है. अगर किसी महिला का टीका खो जाए तो यह संकेत है कि कोई बुरी खबर मिलने वाली है.

Vastu tips: सड़क पर गिरे पैसे या सोना उठाना शुभ या अशुभ? जानें किन बातों है संकेत 3

also read: Homemade Dark Chocolate Recipe: घर पर बनाएं डार्क चॉकलेट आसान रेसिपी और सेहत के…

सड़क पर पड़ा पैसा मिलना शुभ है या अशुभ?

अगर किसी व्यक्ति को सड़क पर सिक्का पड़ा मिले तो जल्द ही वह कोई नया काम शुरू कर सकता है और यह नया काम उस व्यक्ति को सफलता और आर्थिक संकटों से मुक्ति दिलाएगा. साथ ही इसका यह भी अर्थ है कि मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है और अगर आप किसी रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं तो उसमें आपको लाभ जरूर मिलेगा. ऐसा भी माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहा हो और उस व्यक्ति को सड़क पर पैसे पड़े मिले तो यह इस बात का संकेत है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी.

Vastu tips: सड़क पर गिरे पैसे या सोना उठाना शुभ या अशुभ? जानें किन बातों है संकेत 4

also read: Money Plant Tips: कितने दिन में बदले मनी प्लांट का पानी?

Next Article

Exit mobile version