Vastu Tips: पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं, बनी रहती है आर्थिक समस्या तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Vastu Tips: महीना खत्म होते-होते आपका पैसा भी खत्म हो जाता है. पैसा आता तो है लेकिन टिकता नहीं है ऐसा कई लोगों के साथ होता है. यदि आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जिन्हें आये दिन आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है तो यहां बताये गये वास्तु टिप्स आजमा कर देखें.
कमलगट्टे की माला घर के पूजा घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में रुपये-पैसे की कमी नहीं रहती और साथ ही संपन्नता में वृद्धि होती है. इस माले के साथ अपने इष्ट का 108 माला जाप करने से निगेटिविटी दूर होती है.
कछुआ को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है. वास्तु के अनुसार घर में मेटल का कछुआ रखने से धन संबंधी परेशानी कभी नहीं होती. इसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
लघु नारियल सामान्य नारियल की तुलना में बहुत छोटा होता है. ऐसी मान्यता है जिन घरों में लघु नारियल रखा जाता है वहां कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती. लघु नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है.
11 गोमती चक्र पीले कपड़े में लपेट कर अपनी तिजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती. गोमती चक्र गोमती नदी में चक्र के शेप में पाया जाने वाला एक पत्थर है. माना जाता है कि इसे घर में रखने से धन, संपन्नता या शांति को कभी किसी की बुरी नजर नहीं लगती.
घर में क्रिस्टल पीरामिड रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां घरे के सदस्य सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हों. यह घर के प्रत्येक सदस्य के आय में तेजी से वृद्धि करता है. आर्थिक संपन्नता लाता है.