Vastu Tips: घर में तोता पालना शुभ है या अशुभ, जानें क्या कहता है वास्तु नियम
अधिकतर लोगों को पेट्स पालने का बहुत शौक होता है. चाहे वो पशु हो या पक्षी जैसे कुत्ता बिल्ली कबूतर, तोता आदि. बहुत से लोगों को तोता पालना बेहद पसंद आता है, लेकिन तोता पालने को लेकर उनके जहन में एक सवाल जरूर आता है और वो है कि क्या तोता पालना सही है या नहीं.
अधिकतर लोगों को पेट्स पालने का बहुत शौक होता है. चाहे वो पशु हो या पक्षी जैसे कुत्ता बिल्ली कबूतर, तोता आदि. बहुत से लोगों को तोता पालना बेहद पसंद आता है, लेकिन तोता पालने को लेकर उनके जहन में एक सवाल जरूर आता है और वो है कि क्या तोता पालना सही है या नहीं. ऐसे में आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं. जी हां, वास्तु के अनुसार, तोता पालना शुभ है या अशुभ इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
इंसान की भाषा समझता है तोतापृथ्वी पर शायद ही कोई दूसरा पशु-पक्षी होगा, जो इंसानी भाषा समझ सके और उसी की भाषा में उसका जवाब दे सके, लेकिन तोते आपकी बात दोहराते है, आपको जवाब भी देते है इसके अलावा अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हैं. वह इंसानों से इंसानों की भाषा सीखता है और उसका जवाब देते है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, तोते को भाग्यशाली माना जाता है क्योंकि वे घर में रहने वालों के बीच अच्छा स्वास्थ्य और प्यार लाते हैं. तोते को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
दुखों का होता है नाशतोते को घर में रखने से दुखों का नाश होता है. कई आध्यात्मिक ग्रंथों में भी इसका जिक्र किया गया है, वास्तु के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने घर में तोता लाकर उसकी बेहतर तरीके से देखभाल करता है तो उसके कई फायदे देखने को मिलते हैं. घर में मौजूद कोई भी सदस्य गंभीर बीमारियों की चपेट से बचा रहता है.
घर में नहीं आती दरिद्रताआज के दौर में लोगों में नकारात्मक सोच और परेशानी हावी हो जाती है, ऐसे में यह भी एक शुभ संकेत है कि तोता पालने वालों में निराशा की कमी है. इतना ही नहीं कई दिग्गजों का मानना है कि अगर आपके घर में तोता है तो घर में दरिद्रता नहीं आती.
Also Read: बाप रे! दिन में इतनी मुर्गे खा जाते हैं दुनियाभर के लोग, आंकड़ा चौकाने वाला घर में नहीं लगता कोई देषमान्यताओं के अनुसार अगर आप किसी तोते से प्यार करते हैं तो यह वफादारी का प्रतीक है. आपका जीवन लंबा है, इसके साथ ही तोता पालने वाले लोग भी किस्मत के धनी होते हैं. तोते का प्यार भी लोगों को भाग्यशाली बनाता है. कई लोग तोते की तस्वीर या मूर्ति अपने घर, ऑफिस या दुकान में लगाते हैं. तोता रखने या उसकी तस्वीर लगाने से आपके घर पर राहु, केतु और शनि की दृष्टि नहीं पड़ती है.
इस दिशा में रखें तोतातोता पालना भले ही एक शौक हो, लेकिन इसके पालन-पोषण में कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपके पास तोता है तो उसे पूर्व या उत्तर दिशा में रखें. इसके साथ ही उनके खाने-पीने का भी खास ख्याल रखना होता है. आप तोते को खाने के लिए हरे रंग की खाद्य सामग्री दें, यह आपके घर को आशीर्वाद देगा.
घर में बच्चे हैं तो जरूर पाले तोताकहा जाता है कि तोता पालने से घर के लोगों के बीच बेहतर संबंध स्थापित होते हैं. पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहती है और घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आपके पास एक तोता जरूर होना चाहिए, इससे बच्चों की पढ़ाई और पढ़ाई में रुचि बढ़ती है.
इन बातों का रखे ध्यानअगर आपने अपने घर में तोता पाला है और उसे पिंजरे में रखा है, तो उसे खुश रखना आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है. अगर तोता आप पर गुस्सा हो जाए तो यह आपको बरगला भी सकता है. इतना ही नहीं, अगर आपके घर का माहौल झगड़ालू है तो तोते पर इसका बुरा असर पड़ता है, जैसा वह देखता और सुनता है, उसका स्वभाव भी वैसा ही हो जाता है. कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि घर का तोता गाली देता है, जो किसी के लिए भी शुभ नहीं होता है.