Vastu Tips: क्या है घर पर शंख रखने के नियम? विस्तार से जानें इसके बारे में
Vastu Tips: घर पर अगर आप शंख रखते हैं तो इससे जुड़े कुछ नियम का ध्यान रखना चाहिए. तो आइए विस्तार से जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार शंख रखने के नियम के बारे में.
Vastu Tips: हर इंसान अपने घर में हमेशा सुख और संपदा चाहता है. इसके लिए वह कई प्रयास भी करता है. घर में सुख-शांति बनी रहे इसके उपायों के बारे में वास्तु शास्त्र कई बातें कही गई है. अगर आप भी घर पर शंख रखते हैं तो इससे जुड़े वास्तु के नियम को भी जानना चाहिए और उनका पालन भी करना चाहिए. शंख का हिंदू धर्म में बहुत बड़ा महत्व माना जाता है. शंख को खास तौर पर पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि जिस घर में शंख होता है वहां पर लक्ष्मी माता की कृपा रहती है. शंख रखने से जुड़े कुछ वास्तु नियमों का आपको सही तरीके से पालन करना चाहिए. तो आइए जानते हैं इनके बारे में.
शंख को शुद्ध करना
वास्तु के अनुसार शंख को शुद्ध करने के कुछ नियम हैं. शंख को बजाने के बाद शुद्ध करना आवश्यक है. आप शंख को शुद्ध करने के लिए पानी और गंगाजल का इस्तेमाल करें. फिर इसे सुखाकर उचित स्थान पर रख दें.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में हमेशा रहेगी खुशी, बस इन वास्तु टिप्स का रखें ख्याल
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: हासिल करना चाहते हैं सरकारी नौकरी? इन वास्तु टिप्स को फॉलो करें
शंख रखने का स्थान
शंख रखने का सबसे उचित स्थान आपका पूजा घर है. शंख को कभी भी जमीन पर रखने की गलती ना करें. आप शंख को शुद्ध लाल या फिर पीले कपड़े पर रख सकते हैं.
शंख को रखने का सही तरीका
शंख को कभी भी नीचे मुंह कर के नहीं रखना चाहिए. जब भी आप शंख को रखें तो यह ध्यान दें कि इसका मुंह हमेशा ऊपर की तरफ हो.
शंख बजाने के नियम
शंख को किसी भी समय नहीं बजना चाहिए. शंख को सुबह और शाम की पूजा के बाद बजाना चाहिए. आप इसको तीन बार बजा सकते हैं. शंख की ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है. शंख से जुड़े इन नियमों का पालन करने से आपके घर पर सुख शांति बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पैसा रखने का ये है सही तरीका, तभी कम होगी घर की गरीबी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.