Vastu Tips: घर पर शंख रखने से पहले जान ले ये नियम, नहीं लगेगा कोई दोष

Vastu Tips: अगर आप अपने घर पर शंख रखते हैं तो आपको इसे सही तरीके से रखने के बारे में भी मालूम होना चाहिए. कई बार आपकी एक गलती वास्तु दोष का कारण भी बन सकते हैं.

By Saurabh Poddar | December 24, 2024 1:28 PM
an image

Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले इसमें बताये गए नियमों का पालन किया जाए तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं वहीं, जब इसमें बताई गयी बातों को हम नजरअंदाज कर देते हैं तो इसके परिणाम भी उतने ही नकारात्म्क हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो अपने घर पर या फिर पूजा स्थल पर शंख रखते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको अपने घर पर शंख रखने के दौरान जरूर रखना चाहिए. चलिए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस शंख को कभी न बजाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी उस शंख को नहीं बजाना चाहिए जिसे आपके पूजा के लिए रखा हुआ है. अगर आप पूजा-पाठ के दौरान शंख बजाते हैं तो इसके लिए आपको एक अलग शंख रखना चाहिए. बता दें अगर आपने अपने घर पर शंख रखा है तो उसे समय-समय पर साफ जरूर करते रहें. शंख को साफ करने के लिए आपको पानी में गंगाजल मिलाकर उसकी सफाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Office: नौकरी में तरक्की दिलाएंगे ऑफिस में रखी ये चीजें, आप भी जरूर जानें

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगी कंगाली, घर पर इन जगहों पर कभी न रखें आईना

इस जगह पर न रखें शंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको शंख को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो उसे अनादर की तरह देखा जाता है. केवल यहीं नहीं, अगर आप शंख को रख रहे हैं तो उसके मुंह को हमेशा ऊपर की तरफ करके रखें. जब आप शंख के मुख को ऊपर की तरफ करके रखते हैं तो ऐसे में पूरे घर पर पॉजिटिव एनर्जी फैलती है.

इस दिशा में रखें शंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर पर शंख को रख रहे हैं तो इसे उस दिशा में रखें जिस दिशा में घर पर मंदिर स्थित है. आप अगर चाहें तो शंख को घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: खुद चलकर आएगी मां लक्ष्मी, नये साल से पहले घर से बाहर निकालें ये चीजें

Exit mobile version