Vastu Tips: घर में रखें ये जानवर, कभी नहीं रुकेगी बरक्कत

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन जानवरों को घर में रखने से आप के जीवन में सुख समृद्धि आती है और तरक्की के अवसर बढ़ जाते हैं.

By Pushpanjali | April 14, 2024 12:37 PM
an image

Vastu Tips: कई लोगों को जानवरों से काफी प्यार होता है, साथ ही उनके घर में होने से उनसे बच्चों जैसा लगाव हो जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे कई सारे जानवर होते हैं जो आप के घर के लिए शुभ होते हैं, इन्हें घर में रखने से आर्थिक वृद्धि होती है.

कछुआ

Vastu tips: घर में रखें ये जानवर, कभी नहीं रुकेगी बरक्कत 5

घर में कछुआ रखना बेहद ही शुभ माना जाता है, माना जाता है इससे घर में धन और वैभव आता है. ऐसे में घर में कछुआ जरूर रखें.

Also Read: Vastu Tips: फटे पर्स को फेंकने से पहले जान ले ये जरूरी बातें, दूर होगी गरीबी

मछली

Vastu tips: घर में रखें ये जानवर, कभी नहीं रुकेगी बरक्कत 6

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मछली को बहुत ही शुभ माना जाता है. माना जाता है कि मछली से घर में सकारात्मकता फैलती है, ऐसे में खास तौर से अपने घर में काले और गोल्डन मछली रखें.

घोड़ा

Vastu tips: घर में रखें ये जानवर, कभी नहीं रुकेगी बरक्कत 7

वास्तु के अनुसार, घोड़े को सफलता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप के लिए घर पर असली घोड़ा रखना संभव नहीं है तो कम से कम फोटो जरूर लगाएं.

खरगोश

Vastu tips: घर में रखें ये जानवर, कभी नहीं रुकेगी बरक्कत 8

वास्तु के अनुसार, घर में खरगोश शांति का प्रतीक है. माना जाता है कि घर में खरगोश को रखने से घर का वातावरण सकारात्मक रहता है और आप के और आप के परिवार वालों में सदा प्रेम बना रहता है.

Also Read: VASTU TIPS: अपने घर में अभी लगाएं ये पौधे, होगी धन की बारिश

Exit mobile version