Vastu Tips: आधे से ज्यादा लोग घड़ी पहनते समय करते हैं ये गलतियां, नकारात्मकता के लिए खोल देते है दरवाजा
Vastu Tips: अगर आप अपने हाथों में घड़ी पहनना पसंद करते है तो इससे पहले आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों के बारे में अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए. कई बार आपकी छोटी सी गलती कई तरह की समस्याओं का कारण बन सकती है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/vastu-tips-for-wearing-watch-1024x683.jpg)
Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन किया जाता है तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी उतने ही बुरे हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्हें अपने हाथों में घड़ी पहनना पसंद है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको हाथों में घड़ी पहनने से पहले रखना चाहिए. जब आप इन बातों का ख्याल नहीं रखते हैं और कोई गलती करते हैं तो ऐसे में हमारे जीवन में नकारात्मकता आनी शुरू हो जाती है. तो चलिए उन गलतियों के बारे में जानते हैं जिन्हें आपको हाथों में घड़ी पहनते समय करने से बचना चाहिए.
सही साइज की हो डायल
वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जिस भी घड़ी को चुन रहे हैं उसके डायल का जो साइज हो वह मीडियम साइज का हो. कई बार ऐसा होता है कि हम अपने हाथों से बड़े साइज की डायल चुन लेते हैं जो देखने में तो अजीब लगती ही है बल्कि साथ ही आपकी इस गलती की वजह से आपके करियर में भी मुसीबतें आती है. वहीं, जब आप छोटे साइज की डायल वाली घड़ी पहनते हैं तो ऐसे में आपको समय देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
वास्तु टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में बार-बार आ रही परेशानी? वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन
फिटिंग का नहीं रखते ख्याल
जब आप अपने हाथों में घड़ी पहन रहे हों तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उसका जो पट्टा हो वह आपके कलाई के साइज का हो. जब आप काफी ज्यादा ढीला या फिर कसा हुआ पट्टा पहनते हैं तो आपको चीजों में फोकस करने में परेशानी होती है. कई बार इस गलती की वजह से आपको असुविधा से भी गुजरना पड़ता है.
किस हाथ में घड़ी पहनना सही
वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी हाथ पर घड़ी पहन सकते हैं. लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप इस घड़ी को अपने सीधे हाथों पर ही पहनें. इस हाथ में घड़ी पहनना शुभ माना जाता है. जब आप सीधे हाथों में घड़ी पहनते हैं तो आपके सभी काम तेजी से और सरलता से होते चले जाते हैं.
घड़ी उतारते समय इस बात का रखें ख्याल
अगर आप रात को घड़ी उतारने के बाद उसे तकिये के नीचे रखते है तो आपको भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. जब आप रात को सोते समय तकिये के नीचे घड़ी रखते हैं तो इससे निगेटिव एनर्जी का प्रभाव आपके जीवन पर बढ़ने लगता है. कई बार ऐसा होने की वजह से आपको नींद पूरा करने में भी समस्या होती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी दरिद्रता का नहीं देखना पड़ेगा चेहरा, तुलसी के पास रख दें ये पौधा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.