Vastu Tips: हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगी कंगाली, घर पर इन जगहों पर कभी न रखें आईना

Vastu Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको कभी भी आईना नहीं रखना चाहिए. इन जगहों पर आईना रखने से आपके गरीब होने का खतरा बना हुआ रहता है.

By Saurabh Poddar | December 21, 2024 10:47 AM
an image

Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले इसमें बताये गए नियमों का पालन किया जाए तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं वहीं, जब इसमें बताई गयी बातों को हम नजरअंदाज कर देते हैं तो इसके परिणाम भी उतने ही नकारात्म्क हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल आइनों से जुडी हुई है. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आपको भूलकर भी आईना नहीं रखना चाहिए. अगर आप इन जगहों पर आईना रखते हैं तो आपके कंगाल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

दक्षिण और पश्चिम दिशा में

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर के दक्षिण और पश्चिम दिशा में कभी भी आईना नहीं रखना चाहिए. इन दिशाओं में आईने को रखना बेहद अशुभ माना जाता है. केवल यहीं नहीं अगर आप अपने घर पर आईना रखते हैं तो इसे उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दक्षिम-पश्चिम दिशा में भी रखने से आपको बचना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: खुद चलकर आएगी मां लक्ष्मी, नये साल से पहले घर से बाहर निकालें ये चीजें

Also Read: Vastu Tips: सुख-समृद्धि और पैसों से भरा रहेगा जीवन, साल के पहले दिन करें ये जरूरी काम

बेडरूम और स्टोर रूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने बेडरूम और स्टोर रूम में कभी भी आईना नहीं रखना चाहिए. जब आप इन जगहों पर आईना रखते हैं तो इससे परिवार में कलेश और मतभेद बढ़ने लगते हैं. केवल यहीं इन दिशाओं में आईना रखने की वजह से आप देखते ही देखते गरीब भी हो जाते हैं.

घर के मुख्य द्वार पर

अगर आपको लगता है कि घर के मुख्य द्वार पर आईना या फिर शीशा लगाने से आपके घर को किसी की नजर नहीं लगेगी तो ऐसा बिलकुल नहीं है. घर के मुख्य द्वार पर शीशे को रखना काफी अशुभ माना गया है.

बिस्तर के ठीक सामने

अगर आप अपने बिस्तर के ठीक सामने आईना रखते हैं तो उसे तुरंत वहां से हटा दें. ऐसा करना काफी अशुभ होता है. जब आप बिस्तर के ठीक सामने आईना रखते हैं तो इसकी वजह से आपको बार-बार धनहानि होने लगती है.

Also Read: Vastu Tips: एक झटके में छिन जाएंगी आपकी सभी खुशियां, घर पर भूलकर भी न रखें ये चीजें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version