Vastu Tips: घर में इस जगह कभी न रखें पैसा, हो सकती है आर्थिक परेशानी
Vastu Tips: अगर आप घर में ठीक जगह पैसा नहीं रखते हैं तो आर्थिक तंगी, धन हानि और कर्ज की समस्याएं हो सकती हैं.
Vastu Tips: जीवन में पैसा होना जरूरी होता है. पैसा बड़ी मेहनत से कमाया जाता है. इसको संभालकर रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में पैसे को सही जगह रखना चाहिए. कहीं भी पैसा नहीं रख देना चाहिए. अगर आप ठीक जगह पैसा नहीं रखते हैं तो आर्थिक तंगी, धन हानि और कर्ज की समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी घर में पैसा रखते हैं तो वास्तु नियमों के मुताबिक इन जगहों पर कभी नहीं रखना चाहिए.
Also Read: Vastu Tips: घर में बनी रहेगी दरिद्रता, किचन में न रखें ये चीजें
Also Read: Vastu Tips: इन गलतियों से घर में बनी रहेगी आर्थिक तंगी, समय रहते जरूर कर लें दूर
मंदिर के पास न रखें
पैसा कभी भी मंदिर के पास नहीं रखना चाहिए. वास्तु नियमों के मुताबिक यह अशुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है, क्योंकि यह मंदिर पूजा करने के लिए होता है.
टूटी तिजोरी में न रखें पैसा
पैसे को टूटी तिजोरी में कभी नहीं रखना चाहिए. अगर पुरानी, टूटी-फूटी और खराब तिजोरी है तो तुरंत बदल दें. नहीं आर्थिक परेशानी के साथ घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगा. इसके अलावा, तिजोरी हमेशा साफ रहनी चाहिए और तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा में खुलना चाहिए. वास्तु नियमों के मुताबिक उत्तर दिशा को भगवान कुबेर का दिशा माना जाता है. अगर तिजोरी के सामने शीशा लगा हो तो यह और शुभ माना जाता है.
बेडरूम न रखें पैसे और तिजोरी
वास्तु नियमों के मुताबिक बेडरूम में पैसा नहीं रखना चाहिए. यह बहुत अशुभ माना जाता है, क्योंकि बेडरूम आराम के लिए होता है. इससे घर में अनावश्यक खर्चे और आर्थिक अस्थिरता आनी शुरू हो जाती है.
पानी के पास न रखें
पैसे को कभी भी पानी के पास नहीं रखना चाहिए. पानी की टंकी के पास, पाइपलाइन, वॉटर टैंक और सिंक के पास रखने से आर्थिक परेशानी होती है.
इलेक्ट्रानिक उपकरणों के पास न रखें
पैसे को फ्रिज, माइक्रोवेव, टीवी आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों के पास नहीं रखना चाहिए. इससे घर में अनावश्यक खर्चे बढ़ जाते हैं.
Also Read: Vastu Tips: ऐसे पहने हाथ में घड़ी, जीवन में आएगी खुशहाली, जानें नियम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.